Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में राजस्थान की रहने वाली अवनी लेखरा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने महिला की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. यही नहीं इसी प्रतियोगिता में राजस्थान की ही मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें बधाई दी है.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान की दो बेटियों ने रचा नया इतिहास! पेरिस पैरालंपिक 2024 की शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में राजस्थान की बिटिया अवनि लेखरा को स्वर्ण पदक व मोना अग्रवाल को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप दोनों के अविरल परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प से अर्जित यह स्वर्णिम उपलब्धि से राजस्थान सहित समस्त राष्ट्र गौरवान्वित हैं. उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं."


 






पूर्व सीएम गहलोत ने भी दी बधाई
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी अवनी लखेरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. अवनी की प्रतिभा एवं मेहनत अद्वित्तीय ह एवं उनका सफर सभी के लिए प्रेरणादायक है. मैं बेटी अवनी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."


इसके अलावा मोना अग्रवाल के लिए पूर्व सीएम गहलोत ने लिखा, "पेरिस पैरालिंपिक में राजस्थान की बेटी मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. एक ही दिन में राजस्थान की दो बेटियों ने दुनियाभर में नाम रोशन किया है. मैं बेटी मोना को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अधिकारियों के ट्रांसफर पर घिरे CM भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत बोले- '8 महीने बाद भी...'