राजस्थान में केंद्रीय विद्यालय खोलने के राहुल कस्वां के सवाल पर क्या बोले मंत्री जयंत चौधरी, पढें पूरा जवाब
Parliament Monsson Session: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि सुजानगढ़ में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर राहुल कस्वां ने सवाल पूछा तो वहां को लेकर अभी हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं पेश हुआ है.
![राजस्थान में केंद्रीय विद्यालय खोलने के राहुल कस्वां के सवाल पर क्या बोले मंत्री जयंत चौधरी, पढें पूरा जवाब Parliament Monsoon Session MP Rahul Kaswan question to Minister Jayant Chaudhary regarding Kendriya Vidyalaya opening in Rajasthan राजस्थान में केंद्रीय विद्यालय खोलने के राहुल कस्वां के सवाल पर क्या बोले मंत्री जयंत चौधरी, पढें पूरा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/22/4619e1055c9b0715f7401c290a3f3f071721632556636489_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Monsoon Session 2024: राजस्थान के चूरू (Churu) से सांसद राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) ने सोमवार (22 जुलाई) को 18वीं लोकसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन राजस्थान के सुजानगढ़ में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर सवाल किया. सांसद राहुल कस्वां के सवालों का केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने जवाब दिया.
राहुल कस्वां और जयंत चौधरी के सवाल जवाब-
सवाल- राहुल कस्वां ने कहा कि "अध्यक्ष महोदय देश के अंदर 15 अगस्त 1963 को पहला केंद्रीय विद्यालय खोला गया था. इसके बाद आज तक पूरे देश में करीब 1,253 केंद्रीय विद्यालय खोले गए हैं. बीते पांच सालों की अगर बात करें तो 48 नए स्कूल खुले, जिसमें से राजस्थान को मात्र दो स्कूल मिले हैं. जिस स्पीड से पिछले 56 साल में स्कूल खुले यानी करीब 22 स्कूल प्रति साल खुलते गए."
उन्होंने आगे कहा कि "वहीं बीते पांच साल में मात्र दो स्कूल प्रति साल खुले. ऐसे में एक तो स्कूल खुलने की स्पीड बहुत कम हुई और जो गाइडलाइन बनाई गई थी, वो 1963 के हिसाब से बनाई गई थी. आज का बदलता हुआ वक्त है और आपकी ही सरकार एक लाख से ऊपर आबादी वाले शहरो को अमृत सिटीज नाम से विकसित कर रही है. अध्यक्ष महोदय मैं जानना चाहता हूं कि क्या सरकार अपनी नीति में परिवर्तन लाएगी और एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों जैसे सुजानगढ़ में स्कूल खोलने का कोई प्रावधान रखती है?"
जवाब- राहुल कस्वां के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि "केंद्रीय विद्यालय संगठन की जो साख है उसे देखते हुए सभी सांसद चाहते हैं कि उनके क्षेत्रों में इसका विस्तार हो. पूरे देश में 1,253 केंद्रीय विद्यालय खुले हैं और छह साल के दशक में चाहे एकेडमिक परफॉर्मेंस हो या किसी भी मानक को आप देखेंगे तो दूसरी संस्थाओं को पास कर रहा है. राजस्थान के सुजानगढ़ के संबंध में राहुल कस्वां ने सवाल पूछा तो सुजानगढ़ को लेकर अभी हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं पेश हुआ है. और इसकी एक पुरानी प्रक्रिया है जिसे हमें फॉलो करना पड़ता है."
सवाल- जंयत चौधरी के जवाब के बाद सांसद राहुल कस्वां ने दोबारा सवाल किया कि "मैंने यही सवाल पूछा है कि क्या मंत्री जी इस पॉलिसी को चेंज करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि आज की डेट में जहां दूर-दराज स्कूल हैं, हमारे यहां केंद्रीय स्कूल चूरूं में है, वहां से सुजानगढ़ की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर पड़ती है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हम उन सिटीज को टारगेट करें जहां एक लाख से ऊपर आबादी है.
कस्वां ने आगे कहा कि "क्या इसके साथ ही सुजानगढ़ को आप प्राथमिकता देंगे? वहीं आपने कहा कि सेंट्रल इंस्टीट्यूशन हायर लर्निंग जो है उसके 12 स्कूल देशभर में खोले गए हैं. इसमें राजस्थान को एक भी स्कूल नहीं मिला. यह एक अच्छी शुरूआत है ऐसे में क्या आ इसकी शुरूआत सुजानगढ़ से करना चाहेंगे?"
जवाब- जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि "इसकी एक प्रकिया है और उस नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय का फैसला लिया जाता है. उसके कुछ मानक भी हैं, पहले तो हमें राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होना चाहिए. साथ-साथ प्रोजेक्ट मूड में भी केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाता है, जो 12 केंद्रीय विद्यालय का जिक्र सांसद कर हैं वो प्रोजेक्ट मूड में भी हुए हैं."
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि "राजस्थान हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है और आगे भी केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से वहां जो हमारी संस्थाएं हैं उनकी देखरेख में उनकी व्यवस्थाओं को लेकर हम निरंतर हम काम करते हैं. हमारी नीति में जो मुख्य प्रावधान है कि किस हिसाब से केंद्रीय विद्यालय स्थापित होगा. उनमें पहले तो प्रस्ताव आना चाहिए. जमीन आवांटित होनी चाहिए और टेंपरेरी एकमोडेशन के सुविधा होनी चाहिए, उसके बाद ही हम आगे बढ़ सकते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)