'ये बिना साजिश के संभव नहीं', लोकसभा में विपक्षी सांसदों को रोके जाने पर बोले अशोक गहलोत
Parliament Scuffle: अशोक गहलोत ने कहा कि आज की घटना अकल्पनीय है और इससे पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी होगी. सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी.
Ashok Gehlot On Lok Sabha Incident: देश की संसद में गुरुवार (19 दिसंबर) को हुई घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने सत्तारूढ़ एनडीए पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों को रोकना बिना किसी साजिश के संभव नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "आज की घटना अकल्पनीय है और इससे पूरी दुनिया के सामने देश की बदनामी होगी. सांसदों को संसद के अंदर जाने से रोकना एक साजिश थी. यह बिना किसी पूर्व नियोजित साजिश के संभव नहीं है.
#WATCH | Jaipur | Congress leader and former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, “Today’s events were unfathomable and will defame the country in front of the whole world. Stopping MPs from going inside the Parliament was a conspiracy… It’s not possible without a pre-planned… pic.twitter.com/qNzlCxxWOY
— ANI (@ANI) December 19, 2024
मामले की हो निष्पक्ष जांच
अशोक गहलोत ने आगे कहा, "यह पहली बार है कि इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों गुट एक दूसरे से भिड़ गए और सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप नहीं किया. स्पीकर को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. वह बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे. वह दबाव में हैं. स्पीकर को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए."
बता दें कि गुरुवार (19 दिसंबर) को लोकसभा में इंडिया गठबंधन ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ के सांसदों ने हमें रोकने की कोशिश की. हालांकि सत्ता पक्ष ने इंडिया गठबंधन के नेताओं खासतौर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि विपक्षी नेताओं के धक्के से हमारे दो सांसदे मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए. हालांकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के नेताओं ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें