Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती के मौके पर कोटा में महावीर जयंती मेला लगता है. रेलवे ने ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सुविधा दी है. महावीर जयंती मेला में शामिल होने हजारों लोग आते हैं. संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन पहले से व्यवस्थाओं को चाकचौबंद कर देता है. अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को सुविधा पहुंचाई जाती है.
कई टेनों का ठहराव भी कर दिया जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक रोजाना पश्चिम एक्सप्रेस कोटा मंडल के श्री महावीर स्टेशन पर एक मिनट दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
जानिए ट्रेन का टाइम टेबल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और जनसम्पर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन 12925 मुंबई सेन्ट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्री महावीर स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी. श्री महावीर स्टेशन पर आगमन समय सुबह 04:45 बजे और वापसी में ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल दिनांक 01 अप्रैल से 08 अप्रैल तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर श्री महावीर स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी. श्री महावीर स्टेशन पर आगमन समय रात 08:59 बजे का होगा. ट्रेन दोनों दिशाओं में श्री महावीर स्टेशन पर एक एक मिनट के लिए ठहरेगी.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि महावीर जयंती मेला में बढ़नेवाली भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है. स्टेशन प्रबंधकों और कर्मचारियों को सूचना से अवगत करा दिया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें. महावीर जयंती पर सकल दिगम्बर जैन समाज समिति की तरफ से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा रामपुरा से दशहरा मैदान तक जाएगी.
वेद प्रताप वैदिक ने अटल बिहारी वाजपेयी को क्यों कहा था 'छड़े को छड़ी जरूरी है', पढ़िए पूरा किस्सा