Shah Rukh Khan Film Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आनेवाली फिल्म पठान (Pathaan) पर जारी विवाद के बीच राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में विरोध शुरू हो गया है. हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पोस्टर जलाए. नंगली सर्किल पर जुटे कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों में ब्रजभूमि कल्याण परिषद, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे.
अब राजस्थान के अलवर में 'पठान' पर बवाल
ब्रजभूमि कल्याण परिषद से जुड़े पंकज गुप्ता ने बताया कि पठान फिल्म में सोची समझी साजिश के तहत भगवा रंग को गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि भगवा रंग त्याग और बलिदान का प्रतीक है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचा है. पंकज गुप्ता ने फिल्म के एक गाने 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि गाने में अश्लीलता परोसी गई है. दीपिका पादुकोण के पहने गए भगवा रंग कॉस्टयूम से सर्व समाज में भारी गुस्सा है.
सिनेमा घरों में फिल्म के नहीं चलने की धमकी
उन्होंने पठान फिल्म को अलवर समेत राजस्थान के सिनेमा हॉल में नहीं चलने की धमकी दी. उन्होंने जोर दिया कि फिल्म भगवा को गलत तरीके से दिखाया गया है. आपको बता दें कि दक्षिणपंथी संगठन गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ ही विरोध में उतर गए. सोशल मीडिया पर पठान बॉयकाट की मुहिम छेड़ दी गई. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सेंसर बोर्ड की भूमिका में आ गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए आपत्तिजनक वेशभूषा वाले दृश्य को हटाने की मांग कर डाली. फिल्म पर जारी बवाल के बीच सिनेमा घरों में 25 जनवरी 2023 को पठान रिलीज होने जा रही है.
Bharatpur: वेडिंग के लिए भरतपुर बना बाहरी लोगों की पसंद, हैरिटेज लुक और किफायती दर में होटल उपलब्ध