Pawan Khera News: कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के समर्थन में कोटा आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. लेकिन इंडिया गठबंधन या कांग्रेस में कौन प्रधानमंत्री होगा? इसका जवाब वह नहीं दे सके और बातों को गोलमोल घुमाते रह गए.


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कोटा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में पहला चरण खत्म हो गया है और 12 सीट पर चुनाव हो चुका है. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की भाव भंगिमा बदली हुई है, जुबान फिसल जाती है. जनता 10 साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रही है जो यह नहीं दे रहे हैं. 


'जर्मनी, रशिया, तुर्की से प्रेरित हैं प्रधानमंत्री' 
पवन खेडा ने कहा ''जिन मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है, कोई भी 10 साल से जो सरकार में हो उसको जब चुनाव में जाना है तो अपने रिपोर्ट कार्ड सबके सामने रखना होता है. 10 साल में आपने क्या किया वह बताइए और आने वाले 5 साल में आप क्या करेंगे वह बताइए और लोगों पर छोड़ दीजिए आपका और हमारा मेनिफेस्टो भी देखेंगे आपका और हमारा रिपोर्ट कार्ड भी देखेंगे, उसके बाद लोग तय करेंगे की जनता किसे वोट करेगी.''


पवन खेडा ने कहा ''उनकी प्रेरणा भारत से तो नहीं आ रही, भारत के लोकतांत्रिक संस्कारों से नहीं आ रही, भारत लोकतंत्र की जननी है तो आप रशिया से प्रेरणा क्यों लेते हैं, जर्मनी से क्यों लेते हो, आप तुर्की से क्यों प्रेरणा लेते हो.''


पवन खेडा ने कहा ''हमने 10 साल में जो किया उसका जवाब मांग रहे हैं. आपने कितनी नौकरियां दी है, महंगाई कितनी कम की है, पेट्रोल 100 से कम क्यों नहीं हुआ. सिलेंडर 1100 पर क्यों हुआ. आपका एक ही कर्तव्य है कि आप इसका जवाब दें.


'हमारे मनोफेस्टों में हिंदू मुस्लिम का कोई जिक्र नहीं'
पवन खेडा ने कहा ''हमारा मेनोफेस्टो तो पढ़ लेते, हमारे घोषणा पत्र जिसका नाम न्याय पत्र है, इसमें हिंदू मुस्लिम का कोई जिक्र नहीं है. सवाल पूछा है जवाब दीजिए. 10 साल के शासन का जवाब दीजिए. 30 लाख जो खाली पद पड़े हैं नौकरियों के यह हमारी गारंटी है हम उसे भरेंगे. गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख सालाना देंगे. हमने कहा किसानों को एमएसपी का कानून बनाकर स्वामीनाथन की कमेटी की जो अनुशंसा है उसके आधार पर फसल की कीमत देंगे. ''


राजस्थान में हवाई सेवा शुरू नहीं कर पाए बिरला 
उन्होंने कोटा में भी ओम बिरला पर हमला बोला और कहा ''उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट नहीं आया तो चुनाव नहीं लड़ेंगे 2022 में जमीन गहलोत सरकार ने दी थी. बिरला लोकसभा के स्पीकर हैं एक हवाई अड्डा नहीं ला सकते. 25 साल से चुनाव जीत रहे हैं. तीन बार विधायक रहे दो बार सांसद रहे. राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी और उन्होंने कोटा में जमीन नहीं दी. कांग्रेस 300 सीटों पर चुनाव लड रही है के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम 300 सीटों पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.''