Rajasthan: बूंदी कोर्ट में पेश हुईं Bigg Boss फेम पायल रोहतगी, चार साल पुराने मामले में सुनवाई, जानें क्या हैं आरोप
Payal Rohatgi in Rajasthan: कोर्ट ने पायल रोहतगी को 24 अप्रैल को उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में आकर अपनी बात रखी. पायल रोहतगी का कहना है कि पेशी के दौरान एडवोकेट नहीं था.
Payal Rohatgi in Bundi Court: एक वीडियो जारी कर नेहरू-गांधी परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री और बिग बॉस फेम पालय रोहतगी सोमवार को बूंदी कोर्ट में पेश हुईं. वह लंबे समय से हाजिरी माफी लगा रही थीं, लेकिन इससे पहले की तारीख पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी. इसके बाद पायल रोहतगी 24 अप्रैल की सुबह कोर्ट पहुंचीं और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बता दें, आपत्तिजनक टिप्पणी का यह मामला चार साल पुराना है, जो बूंदी कोर्ट में चल रहा है और इसमें कांग्रेस नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पति संग्राम सिंह के साथ पायल रोहतगी पहुंचीं बूंदी
फिल्म अभिनेत्री और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी लंबे समय से अपनी पेशियों को टाल रही थीं, जिसपर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया था. वह सोमवार को अपने पति संग्राम सिंह के साथ बूंदी पहुंचीं. पायल रोहतगी ने बीते साल 11 जुलाई को होने वाली पेशी को विवाह का हवाला देकर टाल दिया था. वहीं, इस साल 22 मार्च को भी उनकी पेशी थी, लेकिन वह इसमें भी उपस्थित नहीं हुईं.
पायल रोहतगी के पास नहीं था एडवोकेट
कोर्ट ने 24 अप्रैल को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में आकर अपनी बात रखी. पायल रोहतगी का कहना है कि उनके पास पेशी के दौरान एडवोकेट नहीं था. पुराने एडवोकेट से पहले ही एनओसी ले ली थी. ऐसे में उन्होंने खुद ही उपस्थित होना जरूरी समझा. रोहतगी ने कहा कि उन्होंने जस्टिस से गर्मी की छुट्टियों के चलते लंबी तारीख देने के लिए आग्रह किया है.
उनकी राजस्थान हाई कोर्ट में एक मामले में भी सुनवाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनकी अग्रिम पेशी 10 जुलाई को है. इस मामले में उन्होंने एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में वकील उपलब्ध कराए जाने को लेकर भी लगाया है.
नेहरू-गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी पर कुछ नहीं बोलीं पायल
न्यायालय में चल रहे गांधी-नेहरू परिवार की टिप्पणी के मामले में जब पूछा गया तो पायल रोहतगी ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने केवल इतना कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मामले के अनुसार, देवपुरा थाने में कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने 4 साल पहले पायल रोहतगी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रोहतगी ने 21 सितंबर 2019 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. इसके विरोध में कांग्रेस नेता शर्मा सामने आए और उन्होंने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद 10 अक्टूबर 2019 को पुलिस ने केस दर्ज किया.
एक दिन बूंदी जेल में भी रह चुकी हैं पायल रोहतगी
इससे पहले भी रोहतगी शादी की बात कहकर कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं. नेहरू गांधी परिवार पर टिप्पणी के मामले में पायल रोहतगी एक दिन बूंदी जेल में भी रह चुकी हैं. ये मामला काफी चर्चा में रहा था. 15 दिसंबर 2019 को पायल रोहतगी को गुजरात से गिरफ्तार किया था. बाद में 16 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 24 दिसंबर 2019 तक कोर्ट ने जेल भेज दिया था, लेकिन उनकी जमानत हो गई थी.