Bharat Jodo Yatra: झालावाड में 4 दिसंबर को प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, पीसीसी चीफ सहित कई मंत्रियों ने किया दौरा
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने झालावाड़ का दौरा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बेरोजगारी और महंगाई पर चोट कर रही है.
Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) अपने करीब आधा दर्जन मंत्रियों के साथ झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया और जिले में यात्रा के प्रवेश स्थल और मार्ग का भी दौरा किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का झालावाड़ में आगामी 4 दिसंबर को प्रवेश प्रस्तावित है. लगभग 20 दिनों तक यात्रा राजस्थान में रहेगी, जो अलवर होते हुए हरियाणा की सीमा में प्रवेश करेगी.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के कांग्रेस की लुटिया डूबने वाले बयान को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कटारिया हमेशा रोते रहते हैं. उनकी पार्टी में अब कोई उनकी नहीं सुन रहा हैं. वह चारों तरफ से तिरस्कार झेल रहे हैं. कभी वह सरदारशहर में रोते हैं, तो कभी किसी और जगह. यह सबको पता है कि सतीश पूनिया और उनके रिश्ते कितने खटास वाले हैं. उन्हें पार्टी में पूछ कौन रहा है. इतना ही नहीं दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का किस तरह से तिरस्कार किया जा रहा है, ये भी किसी से छुपा नहीं है.
यात्रा रोकने की बात कहना बचकानी बात करने जैसा
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने झालावाड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रोके जाने की धमकी दिए जाने के मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह विजय बैंसला का व्यक्तिगत बयान है. गुर्जरों के आरक्षण की सभी मांगे कांग्रेस सरकार ने ही पूरी की है और अभी भी बातचीत के रास्ते खुले हैं. वह लोग आए और सरकार के साथ बातचीत करें, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि यात्रा रोकने की बात कहना बचकानी बात करने जैसा है. गुर्जर समाज ही नहीं बल्कि अन्य भी कोई अपनी समस्या को लेकर सरकार से बात करना चाहे तो सरकार के रास्ते हमेशा खुले हैं. हम सभी के समाधान में विश्वास रखते हैं. यात्रा रोकने की बात करना अंग्रेजों के जमाने जैसी बात है. आज कोई यह तय नहीं कर सकता कि कौन कहां जाएगा और कहां नहीं जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा मंहगाई और बेरोजगारी पर कर रही चोट
डोटासरा ने कहा कि देश के बिगड़ते माहौल, भाई चारा खराब होना, ईड़ी, इनकम टैक्स के दुरुपयोग, संवैधानिक संस्थाओं का दमन, चुनाव आयोग के अस्तित्व को समाप्त करने के प्रयास को लेकर देश की जनता को जागृत करना भारत जोड़ो यात्रा का मकसद है. देश की प्रमुख समस्या महंगाई और बेरोजगारी है. यात्रा के माध्यम से कांग्रेस इन दोनों समस्याओं पर चोट कर रही है. जनता में इस यात्रा को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. राजस्थान में प्रवेश से लेकर बाहर जाने तक यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 15 कमेटियों का गठन किया है, कमेटियां दौरा करके यह तय कर रही हैं कि कहां पर खाने और विश्राम की व्यवस्था रहेगी और कहां पर स्वागत होगा. कांग्रेसी एक साथ हैं, मिलकर यात्रा को सफल बनाएंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले बयान के मामले में सवाल करने पर डोटासरा ने हाथ जोड़ लिए. उनसे जब पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और राजस्थान में कांग्रेस के अंदर घमासान मचा हुआ है, बेरोकटोक बयानबाजी का दौर जारी है. इस पर डोटासरा ने कहा कि सभी कांग्रेसी एक है और एक होकर ही यात्रा को सफल बनाएंगे. सभी कांग्रेसी एक मंच पर हैं और कोई अलग नहीं है. इस दौरान डोटासरा के अतिरिक्त राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान पेट्रोलियम और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, महिला और बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, और झालावाड़ कांग्रेस महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला सह संयोजक आमिर खान सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कोटा बूंदी में हुआ भव्य स्वागत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कोटा आगमन पर ग्राम पंचायत बनियानी सरपंच मोइजुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में केबल नगर में माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. गोविंद सिंह डोटासरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाड़ौती प्रवास पर आए हुए हैं. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का झालावाड़ जाते समय लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलनिया के मुख्य मार्ग पर भारत जोड़ो यात्रा के लाडपुरा प्रभारी ग्राम पंचायत बनियानी सरपंच और कोटा जिला सरपंच के अध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू ने प्रदेशाध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. इसी क्रम में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेशाध्यक्ष का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया. वहीं बूंदी और झालावाड़, दरा में भी स्वागत किया गया.