(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthani Culture: सांगोद के न्हाण में किन्नरों संग लोगों ने भी लगाए ठुमके, आज निकलेगी बारह भाले की सवारी
Kota News : आज न्हाण अखाड़ा चौबे पाड़ा खाड़े में ब्रहमाणी माता की सुबह पूजा-अर्चना की जाएगी. न्हाण से जुड़े पटेल व नगरवासी सामुहिक रूप से पूजा करने गाजे बाजे के साथ ब्रहमाणी माता के मंदिर पर पहुंचेगें.
Rajasthani Folk: पांच दिवसीय न्हाण के दौरान लोक संस्कृति और परंपराओं का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है. लोक संस्कृति के रंग में पूरा सांगोद रंगा नजर आ रहा है. कहीं स्वांग तो कहीं व्यंग के तीर चलाए जा रहे हैं. कभी भाले की सवारी तो कभी शाही सवारियों का आनंद लिया जा रहा है. सांगा पाड़ा में बने सांगा पटेल के प्राचीन मंदिर के सामने बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. पूजा-अर्चना के बाद जुलूस मेन बाजार, सब्जी मंडी रोड, कोटा मार्ग से होते हुए निकला गया. इसमें युवक सांगा पटेल के जयकारे करते हुए चल रहे थे. वहीं किन्नर नृत्य करते हुए निकले. किन्नर भी आधुनिक परिवेश में नजर आए. किन्नरों के साथ लोगों ने जमकर डांस किया. ये जुलूस वापस गंतव्य स्थल पर पहुंचा. वहां जुलूस में शामिल लोगों को प्रसाद बांटा गया. पड़त के दिन सांगा पटेल के मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना करने की एक परंपरा है.
सड़कों पर दिखे कई स्वांग
रविवार को न्हाण अखाड़ा चौबे पाड़ा खाड़े में स्थित ब्रहमाणी माता की सुबह पूजा-अर्चना की जाएगी. न्हाण से जुड़े पटेल व नगरवासी सामुहिक रूप से पूजा करने गाजे बाजे के साथ ब्रहमाणी माता के मंदिर पर पहुंचेगें. इसी के साथ रविवार से बारह भाले की सवारी की तैयारियां यहां जोर शोर से शुरू हो जाएंगी. न्हाण मार्ग पर नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवक व बुजुर्ग स्वांग रचकर सड़कों पर दौड़ने लगेंगे.बारह भाले की सवारी को लेकर यहां प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
शनिवार रात यहां सांगाजी महाराज की पूजा-अर्चना की गई. इससे पूर्व बड़ी संख्या में लोग गणेशकुंज से जुलूस के रूप में सांगा पाड़ा पहुंचे. गणेशकुंज से शुरू हुआ जुलूस पुराना बाजार, गांधी चौराहा, कोटा रोड,कुम्हारों का मोहल्ला होते हुए सांगा पाड़ा पहुंचा. यहां खाड़ा और बाजार पक्ष के लोगों ने सांगाजी महाराज की पूजा-अर्चना की. जुलूस में डीजे पर बजते न्हाण के लोकगीतों एवं फिल्मी गीतों पर किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए. जिन्हें देख अन्य लोग भी जमकर थिरके. सांगाजी महाराज के नाम पर ही सांगोद कस्बे का नामकरण हुआ है. ऐसे में खाड़े के न्हाण के पूर्व सांगा पाड़ा में स्थित सांगाजी गुर्जर की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाती है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का अद्भुत नजारा
सवारी के बाद खाड़ा परिसर में जादुई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सोमवार तड़के मां भवानी की सवारी निकलेगी, जो होली के चौक से शुरू होकर पुराना बाजार, गढ़ चौक होते हुए खाड़ा स्थल पहुंचेगी. गायत्री चौराहा से बादशाह की सवारी शुरू होगी. यह मुख्य मार्गों से होते हुए खाड़ा स्थल पहुंचेगी. खाड़े के न्हाण के पूर्व परंपरानुसार पूजा-अर्चना की गई.
ये भी पढ़ें