Rajasthan Politics: सांचौर और सलूंबर के लोगों ने की अशोक गहलोत से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने नए जिलों के फायदे बताए
Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सकेगा.
![Rajasthan Politics: सांचौर और सलूंबर के लोगों ने की अशोक गहलोत से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने नए जिलों के फायदे बताए People of Sanchore and Salumbar met Rajasthan CM Ashok Gehlot in Jaipur ANN Rajasthan Politics: सांचौर और सलूंबर के लोगों ने की अशोक गहलोत से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने नए जिलों के फायदे बताए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/39fb9f1ff600791e356ba05ec0c6107b1679548115560271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राजस्थान में हाल ही में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है.इसमें किसी कस्बें में खुशी है तो किसी के लोग विरोध कर रहे हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने जालौर से अलग कर सांचौर और उदयपुर से अलग कर सलूंबर को जिला घोषित किया था.सलूंबर को जिला बनाए जाने का सराड़ा कस्बे के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है.बुधवार शाम सांचौर और सलूंबर के निवासी सीएम हाउस पहुंचे.उन्होंने सीएम से मुलाकात की. सीएम ने भी उन्हें संबोधित किया तो लोगों ने भी मांग रखी.
मुख्य़मंत्री ने ये फायदे बताए
सीएम गहलोत ने सभी से कहा कहा कि सांचौर और सलूंबर समेत 19 नए जिले बनाकर आमजन की प्रशासन से दूरी कम कर सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.अब राजकीय कार्यालयों में कामों के लिए स्थानीय निवासियों को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा.नए जिलों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी. इसके साथ ही किसान, युवा, विद्यार्थी और अन्य वर्गों को योजनाओं का त्वरित लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने बजट के बारे में बताते हुए कहा कि बजट में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सकेगा.स्वास्थ्य बीमा कवरेज में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा राशि का प्रावधान किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है. नए उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने से लेकर नवीन मेडिकल कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज,आईटीआई खोलने में केंद्र सरकार के मानकों पर राजस्थान प्रथम स्थान पर है.
इन जनप्रतिनिधियों ने भी की सीएम से मुलाकात
सीएम गहलोत से मिलने निवासी और उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे.लोगों ने कहा कि सांचौर से जालोर की दूरी 150 किमी है.इस घोषणा के बाद लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.वहीं सलूंबर से उदयपुर की दूरी 70 किलोमीटर है.जहां भी अब राहत मिलेगी.लोगों ने यह भी कहा कि जल्द ही प्रसाशनिक स्तर के काम किए जाए.बैठक में निवासियों के साथ जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, उदयपुर पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा,सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव,उद्योग और वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत भी उपस्थिति थीं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)