Bharatpur News: हत्या के विरोध में हाइवे पर शव रख लोगों ने किया चक्काजाम, आंदोलन की दी चेतावनी
Rajasthan News: हंसमुख की जयपुर ले जाते समय दौसा जिले के पास मौत हो गई. हंसमुख के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करावा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर थाना इलाके के गांव थून निवासी हंसमुख प्रजापत की हत्या के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर भरतपुर-अलवर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा, अधिकारीयों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लोग हाईवे से हटाने के लिए सहमत हुए.
दरअसल हंसमुख प्रजापत बीते दिन घायल हालत में पड़ा हुआ मिला था, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करावाया. मगर हंसमुख की हालत गंभीर होने पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया था.
जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत
हंसमुख की जयपुर ले जाते समय दौसा जिले के पास मौत हो गई. हंसमुख के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम करावा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया. लोगों का आरोप है की हंसमुख की बेरहमी से हत्या की गयी है. साथ ही लोगों ने माग की है कि जो हत्या के दोषी हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पुलिस को कार्यवाई करनी चाहिए.
Rajasthan News: क्या राजस्थान में वाकई में पेट्रोल-डीजल की हो रही किल्लत? जानें सच्चाई
क्या कहा किसान नेता ने
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने कहा की हमारे क्षेत्र के गांव थून निवासी हंसमुख की बेरहमी से हत्या की गई है. उसका परिवार बेहद गरीब है, वह परिवार में अकेला कमाने वाला था. इसलिए हमारी मांग है कि हत्या के दोषियों को 7 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जायेगा. हमारी प्रशासन से मांग है की मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए.
क्या कहना है पुलिस का
नगर पुलिस डीएसपी रोहित कुमार के मुताबिक एक युवक घायल हालत में मिला था. उसे भरतपुर से जयपुर के लिए रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में जयपुर ले जाते समय मौत हो गयी थी. आज शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. आक्रोशित लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग के लिए चक्का जाम कर दिया है. हमने उनको आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.