Kota Covid-19: कोटा संभाग में एक ही दिन में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद लोगों में भय व्याप्त हो गया है. लोगों को फिर से कोरोना का डर सताने लगा है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच दो लोगों की मौत से कोटा संभाग में चिंताएं बढ गई हैं.मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की सलाह दी गई है.


कोटा में गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 251 सैंपलों की जांच की गई. इसमें दो पॉजिटिव पाए गए. इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. वहीं अगर बारां की बात करें तो यहां 13 सेंपल लिए गए.इसमें से दो पॉजिटिव पाए गए. इनमें से भी एक मरीज की मौत हो गई और एक मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है.बूंदी में 24 सैंपल लिए गए. इसमें से दो पॉजिटिव आए. यहां छह एक्टिव केस हैं.इसी तरह झालावाड में 82 सेंपलों की जांच में 4 पॉजिटिव पाए गए. वहां आठ एक्टिव केस हैं.


जिला कलेक्टर ने क्या निर्देश दिए हैं


कोटा में कोरोना से मौतों के बाद जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं एवं स्वयं को आइसोलेट रखें. उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक जाने से बचने तथा कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का आह्वान किया है.उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करें तथा संभावित क्षेत्रों में सैंपल की जांच करें.


राजस्थान में कोरोना के कितने केस एक्टिव हैं 
वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो सबसे अधिक मामले जयपुर में आ रहे हैं.वहां एक ही दिन में 504 सेंपलों की जांच में 21 मामले सामने आए हैं. इस समय राजधानी में 57 एक्टिव केस हैं. जबकी जिन दूसरे जिलों में स्थिति खराब हैं, उसमें राजसमंद में महज 46 सेंपलों में 13 मामले सामने आए हैं. जोधपुर में 10 और बीकानेर में नौ मामले सामने आए हैं.राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 294 हैं.जिलों में एक्टिव कैसों में उदयपुर में 44, राजसमंद में 29, जोधपुर में 32 और बीकानेर में 24 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रदेश में 37 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा की पत्नी ने मांगा डेढ़ लाख का गुजारा भत्ता, इन महिलाओं से संबंध का आरोप लगाया