Rajasthan News: केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी हटाने के बाद से तेल कंपनियों ने सप्लाई कम कर दी है. राजस्थान के चूरू जिले के 140 में से 80 पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं. जिले में रिलायंस, एसआर सहित अन्य 29 पेट्रोल पंप 15 दिन से बंद हैं. एसआर के अन्य पेट्रोल पंप सप्ताह में एक दिन ही डीजल पेट्रोल की सप्लाई कर पा रहे हैं. एचपीसीएल और बीपीसीएल कंपनियों से पेट्रोलियम पदार्थों की डिलीवरी देर से होने के कारण ऐसे 20 से अधिक पंप की स्थिति भी खराब है. पिछले पांच दिनों से इन पंपों को 5 से 6 घंटे रोजाना बंद रखाना पड़ता है. जिले में 140 पंप में से 80 पंप पर तालाबंदी हो चुका है. इस स्थति में पंप मालिक को फोरलेन पर पंप बंद रहने से उनके नियमित ग्राहकों के टूटने का खतरा भी पैदा हो गया है. दूसरी तरफ इस मुद्दे पर किसी भी कंपनी का प्रतिनिधि बात करने को भी तैयार नहीं है.


एचपीसीएल और बीपीसीएल ने सप्लाई कम की 


राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में कुल 140 पेट्रोल पंप हैं, जिनमें से रिलायंस व एसआर को छोड़ दें तो भी 110 पंप है. इसमें से ज्यादातर पेट्रोल पंप सिर्फ आईओसीएल के भरोसे ही चल रहे हैं क्योंकि एचपीसीएल और बीपीसीएल ने पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बिल्कुल कम कर दी है. इसका नुकसान पेट्रोल पंप मालिकों के साथ-साथ आम जनता और राजस्थान सरकार को भी उठाना पड़ रहा है. ऐसे ही हालात रहे, तो पेट्रोल पंप बंद भी करने पड़ सकते हैं. तेल कंपनियां डिमांड के अनुसार एक सप्ताह में पेट्रोल पंप तक तेल का सप्लाई नहीं कर पाने से रिलायंस कंपनी के सारे पेट्रोल पंप एक महीने पहले ही बंद हो गये. जिले में पहली बार ऐसे हालात पैदा हो रहे हैं कि डीजल पेट्रोल की डिलीवरी नहीं होने के कारण पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं.


Rajasthan MLA Accident: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे ब्यावर से बीजेपी विधायक, जयपुर जाते समय हुआ हादसा


एडवांस पेमेंट के बाद भी तेल की आपूर्ति नहीं


पंप मालिकों के कहा तेल कंपनियां डिमांड के अनुसुार सात दिनों में पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई नहीं पर रही है, जिससे तेल खत्म होने की स्थिति पैदा हो गई है. पंप मालिकों के अनुसार दिन में 3 से 4 घंटे तक उनको खाली बैठना पड़ रहा हैएसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने बताया, उन्होंने 5 दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने तेल कंपनियों को पर्याप्त सप्लाई देने के लिए पाबंद करने का आश्वासन दिया था, लेकिन हालत यह है कि एडवांस पेमेंट करने के बाद भी तेल की सप्लाई समय पर नहीं हो रही. पेट्रोल पंप मालिक राजा भाखर ने बताया कि मांग के अनुसार आधा ही डीजल पेट्रोल सप्लाई आ रही है. पेमेंट एडवांस में भेजने के बावजूद भी सप्लाई पूरी तरह नही भेजी जा रही.


पंप मालिकों ने ये कहा


इस कारण से जो लम्बी दूरी पर चलने वाले रेगुलर ग्राहक हैं, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही हालत रहते है तो आने वाले समय पर कस्टमर्स को तेल की लिमिट करनी पड़ेगी. एसआर पंप के मैनेजर सत्यपाल ने बताया कि एसआर के लगभग पंप जिले में बन्द पड़े है पिछले 1 महीने से यहां बिल्कुल भी सप्लाई नही हो रही है. पंप मैनेजर मोहर सिंह का कहना है कि पिछले पंद्रह दिनों से सप्लाई की बड़ी दिक्कत आ रही है. डीजल पेट्रोल की सप्लाई लाने के लिए टैंकर खड़े है, लेकिन सप्लाई नही मिल रही. यहां तक एडवांस पेमेंट भी भेजा जा चुका है. पंजाब निवासी ट्रक मालिक रवी ठाकुर ने बताया कि राजस्थान में डीजल कहीं मिलता है कहीं नही मिलता. इसलिये पंजाब से ही गाड़ी में तेल फूल करके चलते है और आगे महाराष्ट्र में ही लेते हैं, वहां डीजल मिल भी जाता है और सस्ता भी रहता है.


Agnipath Yojana: अग्निपथ योजना के समर्थन में कोटा में युवाओं की रैली, कहा- देश सेवा का सौभाग्य मिलेगा