Petrol Diesel Price Today:  महंगाई के मोर्चे पर तेल कंपनियों की ओर से रविवार को एक बार फिर बुरी खबर आई. वैश्विक बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude Oil Price) की कीमत स्थिरता के बीच भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel New Price) की नई कीमत रविवार की सुबह जारी की. इसके मुताबिक राजधानी जयपुर (Jaipur) में कल के मुकाबले आज यानी रविवार को पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा मिलेगा.


17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल


जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 108.48 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इससे पहले शनिवार को जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.31 रुपये प्रति लीटर थी. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे कमी आई थी. शनिवार को राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹ 108.31 पैसे थी.


डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा


वहीं, औद्योगिक ईंधन डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में भी मामूली तेजी आई है. जयपुर में रविवार को एक लीटर डीजल के लिए आपको 93.72 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इससे पहले शनिवार को एक लीटर डीजल की कीमत 93. 57 रुपए थी. यानी एक दिन पहले के मुकाबले प्रति लीटर 15 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे.


ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल डीजल कीमत


गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के संशोधित मूल्य जारी किए जाते हैं. अपने शहर और कस्बे में किसी दिन विशेष की पेट्रोल और डीजल की कीमत जानने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में "RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करें. उदाहरण तौर पर ऐसे समझे पेट्रोल और डीजल के लिए "RSP 102072 (अपने डीलर का कोड)" लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करें. इसके जवाब में आपके मोबाइल पर उस दिन के पेट्रोल-डीजल की कीमत भेज दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News Live: REET Main 2023 की परीक्षा आज भी होगी, जोधपुर में मैरेज गार्डन में परीक्षा दे रहे थे 29 परीक्षार्थी