Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ता है. जिसकी वजह से आम आदमी भी पट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहता है. वहीं राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों के हिसाब से वैट लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो आज शुक्रवार यानि 9 दिसंबर को यहां पेट्रोल का रेट 108.57 रुपये लीटर है तो डीजल के रेट 93.81 रुपये लीटर है. दिल्ली और उत्तरप्रदेश की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर बना हुआ है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेटों में कोई बदलाव नहीं किया है.
राजस्थान में कहां कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट
राजस्थान के अलग-अलग शहरों की अगर बात करे तो उदयपुर में आज पेट्रोल का रेट 109.30 तो डीजल का रेट 94.47 रुपये लीटर है. वही श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल का रेट 113.09 तो डीजल की रेट 97.88 रुपये लीटर है. जैसलमेर में आज पेट्रोल का रेट 110.71 तो डीजल का रेट 95..77 रुपये लीटर है. अजमेर में आज पेट्रोल का रेट 108.45 तो डीजल का रेट 93.70 रुपये लीटर है. जोधपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.95 तो डीजल का रेट 94.19 रुपये लीटर है. इसी तरह बीकानेर में आज पेट्रोल का रेट 111.14 तो डीजल का रेट 96..12 रुपये लीटर है.
आप ऐसे जाने पेट्रोल-डीजल का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें: Dholpur: काम दिलवाने के बहाने घर पर बुलाया, फोटो वायरल करने की धमकी दे नाबालिग से कई बार किया रेप