Rajasthan Petrol Diesel Price: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की भजनलाल सरकार ने राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य में अब पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने वाली है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ने वाला है. खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसका ऐलान किया है.


बता दें, राजस्थान की भजन लाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर 2 प्रतिशत वेट घटाया है. वैट में दो फ़ीसदी की कमी से प्रदेश में पेट्रोल 1.40 रुपये से 5.30 पैसे तक सस्ता होगा. वहीं, डीजल 1.34 रुपये से 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. शुक्रवार 15 मार्च की सुबह 6.00 बजे से नई दरें लागू होंगी. इस दो फ़ीसदी की कमी से राज्य सारका पर 1500 करोड़ का सालाना भार आएगा.



बता दें कि फिलहाल राजस्थान में पेट्रोल पर 31 फीसदी और डीजल पर 18 फीसदी वैट लगाया जाता था. इसके अलावा, राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया गया है. DA बढ़ने से राजस्थान के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. 4.40 लाख पेंशनर्स को भी बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. 


विधानसभा चुनाव से पहले भी बढ़ा था महंगाई भत्ता
ऐसा कई बार देखा गया है कि जब भी केंद्र सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान करती है, उसके कुछ समय के अंदर राजस्थान के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी जाती है. वहीं, राजस्थान में इससे पहले विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान 31 अक्टूबर को डीए चार प्रतिशत बढ़ाया गया था. वहीं, अब करीब चार महीने बाद लोकसभा चुनाव से पहले फिर से राजस्थान के कर्मचारियों को यह तोहफा मिलने जा रहा है.






इतना ही नहीं, पांच महीने के अंदर ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है. अक्टूबर 2023 में ही डीए 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया था, जिसे अब बढ़ा कर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या भरतपुर रचेगा नया इतिहास? कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रचार से पहले लिया विश्वेंद्र सिंह का आशीर्वाद