Petrol-Diesel Price in Rajasthan: मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) कम करके जनता को बड़ी राहत दी है. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण आम जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट भी घटा दिया है. सरकार ने पेट्रोल में 2 रुपए 48 पैसे और डीजल में एक रुपए 16 पैसे वैट की कटौती की है. वैट और एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल का दाम 10 रुपए 48 पैसा प्रति लीटर घट गया है. वहीं डीजल 7 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जानिए राजस्थान के प्रमुख शहरों में क्या हैं ताजा कीमते.


जयपुर



  • एक लीटर पेट्रोल- 108.48 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 93.72 रुपए


अजमेर



  • एक लीटर पेट्रोल- 108.43 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 93.67 रुपए


अलवर



  • एक लीटर पेट्रोल- 109.71 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 94.81 रुपए


बिकानेर



  • एक लीटर पेट्रोल- 110.72 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 95.75 रुपए


गंगानगर



  • एक लीटर पेट्रोल- 113.65 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 98.39 रुपए


जैसलमेर



  • एक लीटर पेट्रोल- 110.71 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 95.74 रुपए


जोधपुर



  • एक लीटर पेट्रोल- 109.34 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 94.51 रुपए


कोटा



  • एक लीटर पेट्रोल- 108.19 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 93.45 रुपए


उदयपुर



  • एक लीटर पेट्रोल- 109.27 रुपए

  • एक लीटर डीजल- 94.44 रुपए


गहलोत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में की गई कटौती को केवल औपचारिकता करार दिया है. सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की ओर से देशभर में लगातार महंगाई के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का यह असर है. उन्होंने कहा कि ‘नव संकल्प शिविर, उदयपुर’ में कांग्रेस की ओर से तय किए गए महंगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दबाव में केन्द्र को शुल्क कम करने का फैसला करना पड़ा.


अब कितनी है एक्साइज ड्यूटी?


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने साल 2020 में वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की थी. इससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31.8 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था. उत्पाद शुल्क में ताजा कटौती के बाद पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क घटकर 19.9 रुपए प्रति लीटर रह गया है. वहीं डीजल पर अब यह 15.8 रुपए प्रति लीटर है. वित्त मंत्री ने सभी राज्य सरकारों से भी वाहन ईंधन पर स्थानीय बिक्रीकर या वैट में कटौती की अपील की थी. अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट जैसे स्थानीय करों में भिन्नता के कारण कीमतों में अंतर होता है. इससे पहले चार नवंबर 2021 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए घटाया गया था.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: पशुओं से फसलों को बचाना हुआ आसान, खेतों में तारबंदी कराने पर सरकार से मिलेगी आर्थिक सहायता


Jodhpur Water Crisis: जोधपुर में फिल्टर प्लांट्स पर पुलिस का पहरा, पानी की बर्बादी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई