Chittorgarh Petrol Tanker Blast: उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार देर रात बड़ी घटना हो गई. पेट्रोल टैंकर फटने से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए. ओछ्ड़ी टोल प्लाजा के पास ढाबा पर पेट्रोल टैंकर खड़ा था. अचानक पेट्रोल टैंकर में जोर का धमाका हुआ. धमाके के बाद आग का गुब्बार आसमान में दूर-दूर तक देखा गया. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग की भवायहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 5 किलोमीटर दूर आसमान में धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था.


पेट्रोल से भरे टैंकर में कैसे ब्लास्ट?


मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाने के लिए मोर्चा संभाल लिया. पेट्रोल भरा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. टैंकर में शोले भड़क रहे थे. हादसे की चपेट में टैंकर चालक और दो अन्य लोग आ गए. आग में बुरी तरह झुलसे तीनों लोगों को अस्पताल भेज दिया गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बड़ी और गंभीर घटना होने के कारण एसपी दुष्यंत सिंह मौके पर पहुंचे. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी और अधिकारी भी थे. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पाकर 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुट गईं.




घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस


करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. फिलहाल अभी तक कोई जनहानि सामने नहीं आई है. झुलसे लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. लोगों ने वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि टैंकर का टायर ब्लास्ट हुआ. शुरुआती तौर पर सामने आया कि टैंकर से तेल चोरी किया जा रहा था. उसी समय टैंकर में आग लगने की घटना हुई. तीन झुलसे लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.  




Jodhpur Crime: जोधपुर घूमने आई कोरियन महिला यूट्यूबर से अश्लील हरकत, 'हेल्प मी' चिल्लाते हुई भागी, आरोपी गिरफ्तार