Phalodi Murder Viral Video: राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार (25 फरवरी) को एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मार कर हत्या कर दी. इस सनसनी खेज मामले की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी. मृतका पत्नी अनामिका बिश्नोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. आपसी विवाद के कारण पति-पत्नी अलग रह रहे थे. इसको लेकर फलोदी कोर्ट में घरेलू हिंसा और भरण पोषण का मामला विचाराधीन है.


मृतका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई का इंस्टाग्राम पर अन्नी बिश्नोई के नाम से आईडी थी. जिस पर 1000 से ज्यादा वीडियो रील अपलोड की गई थी. अनामिका बिश्नोई के इसी पेज पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर भी तीन अकाउंट बना हुआ है, यहां पर उनके अच्छे खासे फालोअर्स हैं. फलोदी जिले के खारा गांव की रहने वाली अनामिका बिश्नोई का विवाह बीकानेर नगरासर निवासी महीराम बिश्नोई के साथ करीब 13 साल पहले हुई था. इन दोनों के एक 12 साल और एक 9 साल का बेटा है.





कोर्ट में भरण पोषण का मामला विचाराधीन
आपसी अनबन के चलते 5 साल से अनामिक बिश्नोई पति और ससुराल से अलग हो गई थी. कुछ समय तक वो अपने पिता के घर पर रही, इसके बाद फलोदी में किराए का मकान लेकर अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी. फलोदी में सिटी प्वाइंट के पास नारी कलेक्शन नाम से एक दुकान चलाती थी. अनामिक ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के लिए फलोदी में एफआईआर दर्ज करवाया था. फलोदी कोर्ट में भरण पोषण का भत्ता दिलाने के लिए मामला विचाराधीन है.


अनामिका बिश्नोई की हत्या के मामले में प्रथम दृश्य पारिवारिक हिंसा और पति से अनबन मुख्य वजह बताई जा रही है. पति महीराम बिश्नोई बीकानेर में मेडिकल की दुकान चलाता है. आरोपी पति अपने पत्नी अनामिका बिश्नोई और बच्चों को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन वह ना तो पति के साथ जाना चाहती थी और ना ही ससुराल मैं रहना चाहती थी. इससे वह परेशान था और नाराजगी में उसने अनामिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी वीडियो भी सामने आई है.


'आज या तो तुम्हारी मां रहेगी...'
फलोदी पुलिस थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ का कहना है कि पति और ससुराल से अलग होकर अनामिका अपने पीयर आ गई थी. कुछ समय तक वह पीयर में रही फिर पिता ने फलोदी के सिटी प्वाइंट के पास उसे नारी कलेक्शन नाम से कपड़े की दुकान खुलवा कर दे दी थी. अनामिका अपने दोनों बेटों के साथ फलोदी में ही किराए के मकान में रह रही थी. हत्या से पहले महिराम बिश्नोई घर पर गया और अपने बेटों से मिला था. दोनों बेटों से आरोपी कह कर आया था आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या फिर में रहूंगा. इसके बाद आरोपी महिराम पत्नी की दुकान पर पहुंचा, मौके पर पति-पत्नी से बहस हुई. इससे नाराज होकर महिराम ने पत्नी अनामिका को गोली मार दी. जिसकी वीडियो भी सामने आई है.


2 फीट की दूरी से पत्नी को मारी गोली
अनामिका बिश्नोई की गोली मारकर हत्या की गई. इस मामले का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में पत्नी काउंटर पर लगी कुर्सी पर बैठी दिख रही है. मोबाइल पर बातों में व्यस्त थी. इतने में पति महीराम दुकान में आया. शायद अनामिका ने उसे तवज्जो नहीं दी और उसे बाहर निकल जाने को कहा. इससे पति महिराम बिश्नोई आग बबूला हो गया. जेब में रखी पिस्तौल निकालकर तान दी और 2 फीट की दूरी से एक के बाद एक तीन फायर किए. एक गोली अनामिका के सीने में लगी और वह चिल्लाने लगी. पति ने एक और गोली चलाने का प्रयास किया. फिर वह मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.


ये भी पढ़ें:


Vaibhav Gehlot Resigns: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 'मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव...'