Rajasthan Development Officer Viral Video: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार को बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं. बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावे को लेकर एक बड़ी चुनौती सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इन्हकि सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में साफ तौर पर फलोदी जिले के बाप विकास अधिकारी यह बोल रहे हैं कि मनरेगा में भ्रष्टाचार में तो क्या मेरा बाप भी नहीं खत्म कर सकता है" इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.





सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे
विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के द्वारा ग्रामीणों को रोजगार दिया जाता है. मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर कई बार सवाल उठते आये हैं. लेकिन इस बार मनरेगा पर बात करते हुए. फलोदी जिले के बाप के विकास अधिकारी ने जो बोला है. उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर वाले अधिकारियों के पास भी चले जाओ तो भी कुछ नहीं होना है.

'मेरे से क्या मेरे बाप से भी भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा'
उन्होंने आगे कहा कि वो आप लोगों से चिकनी चुपड़ी बातें कर आपको गुमराह कर भेज देंगे और ज्यादा से ज्यादा आप लोगों की एक फोटो मीडिया में छप जाएगी. जिससे आपका कुछ नहीं हो सकेगा. वीडियो में विकास अधिकारी भावावेश आ गए भ्रष्टाचार का जिक्र होते ही जैसे फूट पड़े हो एक दम बिखर गए. बोलने लगे कि "मेरे से क्या मेरे बाप से भी भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा "

'जनता खुद भ्रष्टाचार कर रही है'
फलोदी जिले के बाप बीडियो गौतम चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मनरेगा में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करने आए कुछ ग्रामीणों से बात कर रहे थे कि भ्रष्टाचार का नाम आते ही वह फूट पड़े और उन्होंने कहा कि यह बाबू सिस्टम में बैठे जो लोग हैं. सफेद कुर्ते वाले और जनता के बीच कड़ी होते हैं. इनमें भ्रष्टाचार को लेकर निराशा और फ्रस्ट्रेशन भरा भाव है. जो चिंताजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऊपर क्या चल रहा है. उससे भी वह अवगत है सभी सोच रहे हो कि ईमानदारी सब खा रहे हैं. साथ ही गौतम चौधरी  बोले कि जनता खुद भ्रष्टाचार कर रही है.

बता दे कि बाप क्षेत्र के चारणाई ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीण ग्राम सेवक व सरपंच के खिलाफ मनरेगा में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे. तो विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने (मारवाड़ी क्षेत्रीय) भाषा में बात करते हुए कहा, "म्हारे से फालतू बातां कोनी होवे...रिछपाल जी मिर्धा हारे इलाके को रेवण हारो हूं, सगळा ही चोर और महाचोर है, भ्रष्टाचार म्हारे बाप सूं भी कोनी रुके नरेगा में भ्रष्टाचार...म्हारे मोटोड़ा कने जावो, बे थारे से गेल......मीठी-मीठी बातां करें...थे ज्ञापन दे देवो, काल अखबार में आ जाई फोटू...पण कांई नीं होवणो"

फलोदी जिले के आप विकास अधिकारी विकास चौधरी से एबीपी न्यूज़ में संपर्क करने की कोशिश की उनको कई बार फोन भी किए गए लेकिन उनकी तरफ से फोन रिसीव नहीं किया गया हालांकि वायरल वीडियो 41 सेकंड का है जिसमें पूरी बात साफ नहीं हो पा रही है. आखिरकार एक बार फिर मनरेगा में भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्माने लगा है.

विकास अधिकारी ने परेशान होकर दिया बयान
बता दे कि मनरेगा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कई बार भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठी है कई लोग बिना काम किए हुए ही अपना पैसा उठा रहे हैं साथ ही कई लोग जो कई वर्षों पहले दुनिया छोड़कर चले गए हैं उनके नाम के भी जॉब कार्ड चल रहे हैं, ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, आप विकास अधिकारी गौतम चौधरी का बयान कहीं ना कहीं सिस्टम में पहले भ्रष्टाचार से परेशान होकर दिया गया हो सकता है.


ये भी पढ़ें: भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, विश्वेन्द्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर लगाए ये गंभीर आरोप