सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, फिलीपींस से राजस्थान पहुंची मैरी ने रचाई शादी
Rajasthan News: फिलीपींस निवासी मैरी का सोशल मीडिया के जरिए 14 साल पहले राजस्थान के बूंदी निवासी मुकेश से दोस्ती हुई थी. जब प्यार परवान चढ़ा तो मैरी ने हिंदू रीति रिवाज से रचा ली शादी.
Rajasthan Latest News: सोशल मीडिया की दोस्ती प्यार में बदली और उसके बाद सात समंदर पार रहने वाली फिलीपींस की मैरी बूंदी पहुंच गई. वहां पहुंचने के बाद मैरी ने मुकेश के साथ हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर जनम जनम तक साथ निभाने की कसमें खाई. शादी के दौरान पूरे समय मोहल्ले में उत्साह का माहौल बना रहा. विदेश से आई मैरी का कन्यादान यहीं के रहने वाले शम्भू सैनी और उसकी पत्नी उषा सैनी ने किया. शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई.
शादी से पूर्व दूल्हा दुल्हन को बग्गी में बैठाकर मोहल्ले में बिंदौरी निकाली गई. बिंदौरी के समय बरसात हुई, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. बिंदौरी में शामिल लोग डीजे पर बज रहे गीतों पर थिरकते रहे.
दोस्त ने किया कन्यादान
मैरी का स्थानीय युवक मुकेश से शादी अब बूंदी शहर में सुर्खियों में है. मुकेश का परिवार बहु के घर में आने से बेहद खुश है. मुकेश मोहल्ले में काफी व्यवहारिक होने से उसकी शादी से मोहल्ले के लोगों में भी काफी खुशी है. मुकेश के दोस्त शम्भू और उसकी पत्नी उषा ने तो मैरी के माता पिता के रूप में कन्यादान की रस्म निभाई. मामा लोकेश सुमन और भाई हरिओम प्रजापत ने सारी व्यवस्था सम्भाली. मंदिर में आयोजित शादी में परिवार जनों और कुछ रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
बूंदी की शिव कॉलोनी में किराने की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय मुकेश शर्मा की फिलिपींस की रहने वाली 34 वर्षीय मेरी से करीब 14 वर्ष पूर्व फेसबुक पर मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा. दोनों हर दिन बातें करने लगे और पिछले कुछ दिनों से दोनों ने शादी करने का इरादा बनाया तो मैरी अपने देश से बूंदी आ गई. पुलिस ने सभी दस्तावेज चेक किए और उसे शादी की अनुमति मिली. मुकेश ने बताया कि दोनों की सहमति से ही शादी का फैसला लिया था. अब दोनों साथ है और बेहद खुश हैं.
NEET Paper Leak: गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली पर हुई FIR तो अशोक गहलोत बोले- 'सरकार की...'