Phulera Dooj Jaipur: जयपुर में फुलेरा दूज को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है. मंगलवार को शुरू हुआ यह फुलेर दूज कल सुबह तक चलेगा. जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर और अक्षय पात्र मंदिर दोनों जगहों पर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. 21 फरवरी की सुबह से 22 फरवरी तक यह महोत्सव चलेगा. इसके बारे में माना जाता है कि भगवान कृष्ण और राधा की पूजा की जाती है. पंडित सीताराम शर्मा की माने तो इस दिन पूजा करने से प्यार की बारिश होती है. गोविंद देव जी और अक्षय पात्र मंदिर में इसे लेकर पूरी तैयारी की जाती है. इसे लेकर लोगों में खूब उत्साह भी होता है. जयपुर में इस दिन को लेकर लोगों के मन बड़ी लालसा रहती है. 


इसलिए मनाया जाता है यह दिन


जानकारों की माने तो पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है. इसके लिए साल भर का इंतजार किया जाता है. शुभ मुहूर्तों की तरह फुलेरा दूज का दिन भी काफी खास होता है. पिछले साल यह दूज मार्च में पड़ी थी. इस बार एक सप्ताह पहले यह दूज मनाया जा रहा है. 


अक्षयपात्र में भी धूम


जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र मंदिर में मंगलवार को जमकर फूलों की बारिश हुई. सुबह से लेकर शाम तक इसी तरह का माहोल बना रहता है. 22 फरवरी की सुबह फुलेरा दूज खत्म हो जाएगी. किसी न किसी कारण विवाह होने में अड़चन आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन राधा रानी को सोलह श्रृंगार अर्पित करें. इससे जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि, इस दिन के साथ ही साथ अब होली को लेकर तैयारी तेज हो जाती है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: पीएम मोदी और AIMIM चीफ ओवैसी पर सचिन पायलट का निशाना, कहा- 'बड़ा स्पेशल है ये फरवरी...'