Jaipur News: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर खंडपीठ में 'शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022' को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि इस सीधी भर्ती परीक्षा में 6 विवादित प्रश्न के थे. अदालत ने याचिका स्वीकार करते हुए राज्य सरकार के शिक्षा सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से नोटिस देकर 2 सप्ताह में जवाब मांगा है.

21 अक्टूबर को आया था नतीजा
राजस्थान के शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल हुए कुलदीप सिंह ने अपने वकील राम प्रताप सैनी के माध्यम से एक याचिका हाईकोर्ट में दायर की थी. इस याचिका पर गुरुवार को न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह की एकल पीठ में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की याचिका में बताया गया कि 21 अक्टूबर को पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 का नतीजा आया. इसमें याचिकाकर्ता का चयन नहीं हुआ है. उसके आधा दर्जन प्रशन सही थे, लेकिन विभाग ने उन्हें गलत माना और डिलीट कर दिया, जबकि बोर्ड की पुस्तक के अनुसार उनके उत्तर सही हैं ऐसे में इन विवादित प्रश्न पर विशेषज्ञ कमेटी बनाकर जांच की जाए. यदि याचिकाकर्ता के उत्तर सही होते हैं तो पूरे परिणाम जारी कर उसे नियुक्ति दी जाए. इस पर एकल पीठ ने राज्य सरकार के शिक्षा सचिव माध्यमिक शिक्षा निदेशक और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से नोटिस का दो सप्ताह में जवाब मांगा है.


Bharatpur News: भरतपुर में मजदूरों को नहीं मिल रही मेहनत की कमाई, ठेकेदार की शिकायत करने से भी लग रहा डर

200 नंबर का हुआ था प्रश्न
राजस्थान के शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में दो पेपर हुए थे. इसमें पहला प्रश्न पत्र 200 नंबरों का हुआ था और दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंको का हुआ था. इन दोनों पेपर के लिए परीक्षार्थी को दो घंटे का समय मिला था. साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग की गई थी. इस सीधी भर्ती परीक्षा में 6 विवादित प्रश्न के मामले थे. जिनको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.