Rajasthan: सचिन पायलट ने किया बुलडोजर का जिक्र, CM अशोक गहलोत से पूछा- '...कब चलेगा?'
Sachin Pilot Padyatra: विधानसभा चुनावों से पहले सचिन पायलट की पदयात्रा में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. अजमेर से शुरु हुई यात्रा के दैरान पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
राजस्थान कांग्रेस (Congress) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई अब जनसंघर्ष यात्रा के जरिए अजमेर (Ajmer) की सड़कों पर आ गई है. भ्रष्टाचार और युवाओं के मुद्दों को लेकर सचिन पायलट की पदयात्रा (Padyatra) का आगाज अजमेर स्थित अशोक उद्यान से हुआ. अजमेर से शुरु हुई ये पदयात्रा पांच दिनों में 125 किलोमीटर की दूरी तय कर जयपुर पहुंचेगी.
जब सचिन पायलट ने किया बुलडोजर का जिक्र
पदयात्रा शुरू करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वसुंधरा राजे कार्यकाल में हुए खान घोटाले के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पूर्ववर्ती सरकार पर जांच नहीं करने के आरोप लगाए. सचिन पायलट ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को चिट्टी लिखकर आरोपों की जांच करने की मांग की. मैं डेढ़ साल तक चिट्ठियां लिखता रहा, मैंने जयपुर में मौन व्रत रखा. आज जनसंघर्ष यात्रा के जरिए युवाओं और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर पदयात्रा निकाल रहा हूं. नकल गिरोह में पकड़े गए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन ना लेने पर चुटकी लेते हुए पूछा कि 'कटारा पर बुलडोजर कब चलेगा?'
मुझ पर अपने तो क्या विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने अपने संबोधन में अशोक गहलोत द्वारा मानेसर जाने वाले विधायकों के दस करोड़ लेने के बयान पर पलटवार करते हुए बोला कि 'मुझ पर आपने तो क्या विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते.' इस दौरान उन्होंने हेमाराम चौधरी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हेमाराम जी इंदिरा गांधी के समय से राजनीति में है उन्होंने गरीब बच्चों के लिए हॉस्टल बनाया है.
कांग्रेस के ये नेता रहे मंच कर मौजूद
सचिन पायलट के पदयात्रा के समय कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, फुलेरा विधानसभा प्रत्याशी विद्याधर चौधरी, सुचित्रा आर्य, अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, ब्यावर विधानसभा प्रत्याशी पारस जैन, करण सिंह उचियारणा, महुआ विधानसभा प्रत्याशी अजय बोहरा, पंडित सुरेश मिश्रा, राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष निर्मल चौधरी, अनिल चोपड़ा, मनीष यादव, विभा माथुर सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पूर्व CM वसुंधरा राजे का पलटवार, कहा- 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ मेरे लिए...'