Kota News: बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा के श्रीबड़ा बालाजी धाम के सामने बने पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण करने के लिए जा रहे थे. मुख्यमंत्री बारां से कोटा के लिए उड़ान भरने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठे लेकिन यह स्टार्ट नहीं हुआ. तकनीकी वजहों से तमाम कोशिशों के बावजूद जब हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सका तो उन्हें सड़क मार्ग से कोटा जाना पड़ा.
जोशी-डोटासरा भी थे साथ
इस घटना की प्रदेश व सियासी गलियारे में खूब चर्चा रही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी थे. जानकारी के अनुसार जब सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया तो मार्ग पर आनन-फानन में बेरिकेड लगाए गए। जिसे लेकर अफरातफरी मच गई.
प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत
दरअसल, पुलिस के स्टेट कंट्रोल रूम समेत कोटा के कंट्रोल रूम से वायरलेस पर मुख्यमंत्री का नया कार्यक्रम होते ही एयरपोर्ट समेत कोटा पुलिस के अधिकारियों में हडकंप मच गया. सड़क मार्ग से जाते समय थानों से भी स्टाफ बारां रोड़ व शहर में एयरपोर्ट तक मुख्यमंत्री के पहुंचने के लिए तय किए गए मार्ग पर लगाया गया. अचानक पैदा हुई इस स्थिति में मुख्यमंत्री को लोकार्पण कार्यक्रम तक पहुंचाने में प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मांगरौल स्थिति श्री बड़ा बालाजी धाम में श्री महावीर निःशुल्क पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रोमा सेंटर का शुभारंभ किया. पशु पक्षियों के प्रति हमारी संवेदना व चेतना ही समाज की चेतना को अभिव्यक्त करती है. उन्होंने इस दौरान बजट के बारे में भी पूरी बात बताई है.