Jaipur: जयपुर को और सुंदर बनाने के लिए किए जाएंगे ये काम, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिए निर्देश
Jaipur News: जयपुर की क्षतिग्रस्त लाइटों की मरम्मत, पोस्टर हटाने, कचरा बिंदुओं को ठीक करने, यातायात में सुधार, इलेक्ट्रिक बसें चलाने और तारों को हटाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
Jaipur Latest News: राजस्थान में जयपुर शहर की क्षतिग्रस्त लाइटों की मरम्मत कराई जाएगी. हेरिटेज शैली से भवनों और बाजारों में की गई रोशनी (इल्युमिनेशन) मरम्मत और उनका सुचारू रूप से संचालन किए जाने का डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहर में लगे पोस्टर-बैनर सभी हटाए जाएंगे.
दीया कुमारी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन होता है. यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित हो, इसके लिए कार्य किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में चार दिवारी शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
शहर में कचरा प्लांट ठीक किए जाएंगे
उपमुख्यमंत्री ने चारदीवारी में बिगड़ी यातायात को एक बड़ी चिंता का विषय बताते हुए इसके समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात को सुगम बनाने के उपाय किए जाए. कुछ पार्किंग पाइंट निर्धारित कर वहां नियमित पार्किंग सुनिश्चित किया जाये. रामबाग में बनी पार्किंग में व्यापारी और आगन्तुक दोनों ही वाहन पार्क कर परकोटे के यातायात को सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करने पर जोर दिया गया. उन्होंने अधिकारियों को परकोटे में इलेक्ट्रिक बसें चलाने और ई रिक्शा को भी योजनागत व्यवस्थित रूप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए. परकोटा के हेरिटेज का मूल गुलाबी रंग कायम रहने की बात कही है.
झूलते हुए तार हटाए जाएंगे
शहर में अस्त-व्यस्त तरह से लटके हुए केबल्स वायर खूबसूरती को खराब कर रहे हैं. इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे चारदीवारी क्षेत्र में विद्युतीकरण भूमिगत किया जाए और एकीकृत भूमिगत लाइन विकसित की जाए. इससे समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सके.
दीया कुमारी ने कहा कि विरासत संग्रहालय (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट) को इस तरह विकसित किया जाए, जिससे कि यहां पर कलाकार और शिल्पी अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सके और वे अपने उत्पादों का विक्रय भी कर सके. जलमहल की पाल के सौंदर्यीकरण, मानसागर झील में वाटर लेजर शो और वहां वोटिंग की संभावनाओं पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: Tina Dabi: IAS टीना डाबी ने संभाला बाड़मेर DM का पदभार, जिले के लिए क्या करेंगी? बोलीं- 'मैं एक महिला हूं और...'