Rajasthan News: बीजेपी के महा जनघेराव में सीपी जोशी के गनमैन की पिस्टल चोरी, इस तरह चोर को खोज रही है जयपुर पुलिस
Jaipur News: इस प्रदर्शन के दौरान जेब कतरों और मोबाइल चोरों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेब पर हाथ साफ कर दिया और तीन का मोबाइल फोन निकाल लिया. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.
Jaipur Crime News: बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) के गनमैन की 10 कारतूसों से भरी 9 एमएम की पिस्टल चोरी हो गई. इस संबंध में गनमैन ने अशोक नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेब कट गई और मोबाइल फोन चोरी हो गए.
क्या कहना है पुलिस का
अशोक नगर के थाना अधिकारी विक्रम सिंह के मुताबिक मैट्रो में तैनात मुकेश मीणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की सुरक्षा में तैनात है. प्रदर्शन के दौरान पिस्टल कमर में उसके बेल्ट में लगी हुई थी. स्टैच्यू सर्किल पर पहले बैरिकेड्स को पार कर जाने के दौरान मुकेश का ध्यान पिस्टल पर गया, तो वह होलिस्टर से गायब मिली. पिस्टल के मैगजीन में 9 एमएम के 10 कारतूस भरे हुए थे. थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले की जांच में लगा दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और लोगों के द्वारा बनाई जा रही वीडियो से चोरी की पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
इसके अलावा इस प्रदर्शन के दौरान जेब कतरों और मोबाइल चोरों ने तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की जेब पर हाथ साफ कर दिया और तीन का मोबाइल फोन निकाल लिया.
बीजेपी ने क्यों किया प्रदर्शन
अब बीजेपी ने मंगलवार को पेपर लीक और अन्य मुद्दों को लेकर जयपुर में सचिवालय का घेराव किया. उसने पेपर लीक घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. बीजेपी कार्यकर्ताओं को सचिवालय के बाहर से खदड़ने के लिए पुलिस को पांच बार वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में जयपुर स्थित बीजेपी दफ्तर से सचिवालय के लिए कूच किया.स्टेच्यू सर्किल पर पुलिस की पहली बेरिकेडिंग को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में झड़प हुई. वहां से आगे बढ़ने पर भी पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई.
ये भी पढ़ें