Rajasthan News: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) कराए जाने हैं. बीजेपी (BJP) चुनावी मोड में आ गई है और अब केंद्रीय मंत्रियों का भी राजस्थान दौरा शुरू हो चुका है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को जयपुर (Jaipur) का दौरा किया और भ्रष्टाचार के मामले पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जमकर हमला बोला.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'अशोक गहलोत जी कटघरे में खड़ें हैं. उनका भ्रष्टाचार रोज उजागर हो रहा है. उन्होंने विकास से राज्य को वंचित रखा है. उनके मंत्री और विधायक समझते हैं कि उनके गिने-चुने दिन रह गए हैं. हर चीज में आज राजस्थान में भ्रष्टाचार चल रहा है. जनता को गुमराह को करने की कोशिश की जा रही है, झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं. 2018 के घोषणापत्र के वादे आजतक पूरे नहीं किए गए हैं. राजस्थान को पीछे ले जाने में, उसे पिछड़ा बनाने में, मैं सीधे तौर पर अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराता हूं, .'
राजस्थान में आएगी बीजेपी की सरकार- गोयल
पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'आज राजस्थान की व्यवस्था चरमरा गई है. आज के युवा-युवती इस सरकार से दुखी हैं. आने वाले दिनों में राज्य में एक मजबूत निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी. जबकि केंद्र में पिछली बार से अधिक मजबूती के साथ पीएन नरेंद्र मोदी के कुशल और ईमानदार नेतृत्व में एनडीए की सरकार आएगी.'
आपातकाल पर यह बोले पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने जयपुर में बीजेपी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. गोयल ने पहले लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. विभिन्न विषयों पर उनके साथ चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद आपातकाल को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. गोयल ने कहा कि आपातकाल थोपकर कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र की हत्या की. आपातकाल जनता पर असीमित अत्याचारों का काला अध्याय है.