Udaipur Placement Mela: हर साल हजारों की संख्या में छात्र सीए की डिग्री हासिल करते हैं और इसके बाग नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं, लेकिन अब उन्हें नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ेगी. उदयपुर के सीए पास आउट के लिए एक प्लेसमेंट मेला लगने वाला है जहां रिजल्ट आते ही नौकरी मिल जाएगी. सीए का रिजल्ट जुलाई में आने वाला है और रिजल्ट आने के कुछ ही दिन बाद यह मेला लगाया जाएगा. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट इंडिया के उदयपुर चैप्टर की तरफ से यह कैम्पस प्लेसमेंट करवाया जाएगा जिसमें कई प्रकार की कंपनियां आएंगी.
सीए पास होते ही हाथ में होगी नौकरी
उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष अभिषेक संचेती ने बताया कि सीए फाइनल का परिणाम जुलाई में आने वाला है. ऐसे में जो छात्र पास होगा उसे कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी दी जाएगी. अभी उदयपुर सहित राजस्थान और गुजरात की कुछ कंपनियों से कैंपस प्लेसमेंट की बात की है. उनसे जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें कितने बच्चों की रिक्वायरमेंट है.
साथ ही छात्रों की सूची हमारे पास है. परिणाम आने के बाद देखा जाएगा कि कितने छात्र इसमे पास हुए हैं. फिर उन्हें यहां आकर प्लेसमेंट में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. हालांकि पहली प्राथमिकता उदयपुर संभाग के छात्रों के लिए है लेकिन परिणाम के बाद देखा जाएगा कितने पास हुए. बाहरी छात्रों को भी लिया जा सकता है.
स्कूल के छात्रों के लिए भी लगेंगे शिविर
उन्होंने यह भी बताया कि प्लेसमेंट के अलावा जो छात्र स्कूल में पढ़ रहे हैं उनके लिए शिविर लगाए जाएंगे और उन्हें सीए कोर्स में करियर के लिए जागरूक किया जाएगा. यहीं नहीं सीए संस्थान के सदस्यों को आजकल के कामकाज में आए बदलाव को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में विजिट कराई जाएगी.
कैम्पस प्लेसमेंट की बात करें इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. ऐसे में सीए पास हुए छात्रों को एक्पोजर मिलेगा. परिणाम आने के बाद ही जॉब मेले की तारीख घोषित कर दी जाएगी. यह जुलाई में ही होगा.
यह भी पढ़ें: Jaipur: पूरे विधि विधान से लावारिस लाशों को ठिकाने लगाता है यह शख्स, 22 साल से लगातार जारी है सिलसिला