Rajasthan News: राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे ‘सुशासन के लिए नवाचार’ श्रृंखला के तहत जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर उदयपुर में प्रारंभ किए गए ‘मिशन कोटड़ा’ की सफलता की कहानी केन्द्र सरकार तक पहुंच गई है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर नीति आयोग भी इसी तर्ज पर विकास मानकों को बढ़ावा देने के लिए ‘एस्पीरेशनल ब्लॉक (आकांक्षी ब्लॉक) प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है. बड़ी बात यह है कि इसी मिशन कोटड़ा के कारण ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को पीएम अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.


पीएम अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि पिछले दिनों ‘मिशन कोटड़ा’ के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी गई थी. इसका गहन अध्ययन नीति आयोग द्वारा किया गया था और इस पर हाल ही में आयोग द्वारा ‘एस्पीरेशनल ब्लॉक’ प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस प्रोग्राम के तहत लक्षित विकास पहल के माध्यम से देश के सबसे पिछड़े ब्लॉकों में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत संबंधित ब्लॉक्स के स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति के लिए प्रयास किए जाएंगे.


केन्द्र सरकार ने चुना खेरवाड़ा’


जिले में चलाए जा रहे ‘मिशन कोटड़ा’ की सफलता से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास मानकों को बढ़ावा देने के लिए देशभर के चयनित 500 ब्लॉक्स में एस्पीरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) प्रारंभ किया है. केंद्रीय नीति आयोग के माध्यम से संचालित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न मानकों पर आवश्यकता वाले ब्लॉक के तहत उदयपुर जिले के खेरवाड़ा ब्लॉक का चयन किया गया है.


विधिवत रूप से से कार्यक्रम शुरू होने के बाद खेरवाड़ा की लगातार विकास मानकों की मॉनिटरिंग करते हुए विकास कार्यक्रमों व लोकहितकारी कार्यक्रमों का संपादन किया जाएगा. इसी प्रकार राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा  द्वारा भी ‘मिशन कोटड़ा’ की सफलता के बाद जिले में डेटा बेस के आधार पर चयनित 5 ब्लॉक्स में से लसाड़िया व कोटड़ा का चयन किया गया है.
  
पिछड़े ब्लॉकों के प्रदर्शन में सुधार के लिए शुरू हुआ एबीपी


प्रधानमंत्री ने जिस एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (ABP) की शुरुआत की है, उसका उद्देश्य विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़े ब्लॉकों को विशिष्ट प्रयासों के माध्यम से विकास की मूल धारा से जोड़ना है. इस कार्यक्रम की घोषणा वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने अपने 2022-23 के बजट भाषण में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के विस्तार के रूप में की थी. इस प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान होगा, जिसमें कार्यक्रम का परिचय नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर द्वारा दिए जाने की उम्मीद है.


रैंकिंग के लिये मानदंड


कलेक्टर मीणा ने बताया कि एबीपी की रैंकिंग क्षेत्र के 5 प्रमुख सामाजिक-आर्थिक विषयों पर आधारित है. इसके तहत 49 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में किए गए वृद्धिशील सुधारों के आधार पर रैंकिंग निर्धारित की जाती है. इसमें स्वास्थ्य और पोषण (30 प्रतिशत), शिक्षा (30 प्रतिशत), कृषि एवं जल संसाधन (20 प्रतिशत), वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास (10 प्रतिशत) तथा अवसंरचना (10 प्रतिशत) है.


ये भी पढ़ेंः Sachin Pilot Highlights: नागौर में सचिन पायलट का किसान सम्मेलन, नहीं लिया अशोक गहलोत का नाम न राजस्थान सरकार के काम गिनाए


यह है मिशन कोटड़ा


दरअसल, कोटड़ा उदयपुर जिले का सबसे पिछड़ा और जिला मुख्यालय से सबसे दूर तहसील है. उदयपुर में पहले कई कलेक्टर आए, लेकिन कुछ ही है, जो कोटड़ा में गए. यहां तक कि ऐसे क्षेत्र भी है, जहां कोई सरकारी अधिकारी पोस्टिंग पर भी जाना पसंद नहीं करते हैं. इसी कारण इस क्षेत्र की आगे लाने और विकसित करने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मिशन कोटड़ा की शुरुआत की. यहां कई विकास कार्यक्रम हुए, जिससे वहां के लोगों आर्थिक लाभ के साथ ही इलाके को एक पहचान भी मिली.