PM Awas Yojana: नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, आठ महीने से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रही वृद्धा
PM Awas Yojana: सरकार की इस योजना के तहत कुछ आवेदकों को दो किस्त की राशि जारी की गई. ब्यावर में इस योजना के तहत 292 लोगों ने आवेदन किया है, जिन्हें चार किस्तों में राशि दी जानी है.
![PM Awas Yojana: नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, आठ महीने से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रही वृद्धा PM Awas Yojana woman not get benefit going government office from eight months in Beawar ANN PM Awas Yojana: नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, आठ महीने से सरकारी ऑफिस के चक्कर लगा रही वृद्धा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/599901018c42436f20d4c39497758d551677516082036561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pradhan Mantri Awas Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ धरातल पर लोगों को नहीं मिल रहा है. आशियाने का सपना संजोये जरूरतमंद परिवार सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं. आवेदन के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इससे जरूरतमंद लोगों को आशियाना नसीब नहीं हो रही है.
हर परिवार को छत नसीब हो और उसके आशियाने का सपना पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की. सरकार की इस योजना के तहत अनेक आवेदकों को दो किस्त जारी हो चुकी है, लेकिन कई आवेदक ऐसे भी हैं, जिन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है. ऐसे आवेदक राशि के इंतजार में रोजाना नगर परिषद के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही. राजस्थान के ब्यावर नगर परिषद के मानगंज मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली 84 साल की सुगनी ने करीब आठ महीने पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था. आठ महीने का लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद अब तक उन्हें पहली किस्त भी जारी नहीं की गई. पहली किस्त की राशि के लिए बुजुर्ग महिला नगर परिषद के चक्कर लगा रही हैं. इसके बावजूद संबंधित शाखा प्रभारी और कर्मचारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
महीनों से लगा रही चक्कर
नगर परिषद पहुंची बुजुर्ग महिला सुगनी ने मीडिया से बात करते हुए मायूसी जताई. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को बुढ़ापे पर भी तरस नहीं आ रहा. घर की किस्त के लिए महीनों से चक्कर लगा रही हैं, लेकिन कोई नहीं सुन रहा. उन्होंने कहा कि चक्कर लगाते-लगाते मैं थक गई हूं, अब तो हाथ-पैरों में भी जान नहीं रही. ऐसा लगता है कि वोटों की खातिर सरकार गरीबों को बेवकूफ बनाती है. चुनाव में नेता घर आकर धोक लगाते हैं और बाद में गरीबों की कोई नहीं सुनता.
ब्यावर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 292 आवेदकों ने आवेदन किए हैं. इन्हें आवास बनाने के लिए चार किस्तों में राशि दी जानी है. इसके लिए नगर परिषद के वित्तीय कोष में एक करोड़ 73 लाख रुपये जमा हुए हैं. योजना के तहत जिनके पास स्वयं की जमीन थी और जो आवास बनाना चाह रहे थे, ऐसे आवेदकों को चार किस्तों में अनुदान राशि दी जाएगी. योजना में पहली और दूसरी किस्त तीस-तीस हजार रुपये, तीसरी किस्त साठ हजार और चौथी किस्त तीस हजार रुपये दी जाएगी.
अधिकारी ने दी सफाई
इस मामले में नगर परिषद के एईएन पप्पू सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 264 आवेदकों को पहली और 84 आवेदकों को दूसरी किस्त जारी कर दी गई है. बाकी बचे आवेदकों के जीओ टैगिंग और बैंक से संबंधित खानापूर्ति नहीं होने के कारण किस्त जारी नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि तकनीकी कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. बचे आवेदकों को भी जल्द ही किस्त राशि प्रदान कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Banswara: पिता से किया था होली पर घर आने का वादा, तिरंगे में लिपट कर आया शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)