राजस्थान के उदयपुर शहर में रहने वाली कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) को अब लगभग सभी जानने लग गए हैं क्योंकि वही ऐसी पहली महिला कैप्टन है जो सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन (Siachen Glacier) में तैनात हुई हैं. उनकी पोस्टिंग वहां 2 दिसंबर को हुई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शिवा चौहान को बधाई संदेश भेजा है. यही नहीं घर के सदस्यों को भी कई जगह से बधाई के संदेश आ रहे हैं जो एक गर्व की अनुभूति दे रहे हैं. सभी लोगों को इस बात का गर्व है कि सियाचिन जहां -60 डिग्री तक तापमान चला जाता है ऐसी ठंड में शिवा देश की रक्षा के लिए तैनात हुई है और एक टीम को लीड कर रही है.
पीएम ने सोशल मीडिया पर दिया यह संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि 'फायर एंड फ्यूरी सैपर्स के कैप्टन शिवा चौहान पर गर्व है, जो कुमार पोस्ट, सियाचिन में सक्रिय रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं'. वाकई में इस कपकपाती ठंड में तैनाती देना पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी दी बधाइयां
पीएम मोदी के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पीएम मोदी की पोस्ट पर मैसेज भेजा है. उसमें लिखा कि विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला कैप्टन शिवा चौहान जी पर सम्पूर्ण भारत गौरवान्वित है. प्रधानमंत्री मोदी जी आपके कुशल नेतृत्व में आज भारतीय सेना आधुनिक रूप से और भी अधिक सशक्त हो रही है जो किसी भी परिस्थिति में दुश्मन सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है, जय हिंद! इनके अलावा भी हजारों लोगों ने शिवा की बढ़िया दी है.
2020 में हुआ था शिवा का आर्मी में सलेक्शन
कैप्टन शिवा सिविल इंजीनियर है. वह उदयपुर के सेक्टर 11 में रहती है और उनकी स्कूलिंग उदयपुर के निजी स्कूल सेंट एंथनी से हुई. इसके बाद उन्होंने टेक्नो एनजेआर इंस्टीट्यूट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वर्ष 2015 में प्रवेश किया. उनकी ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग थी. चार साल में उन्होंने हर प्रोग्राम में भाग लिया. शिवा मिस फ्रेशर रही और 87% के साथ कॉलेज टॉपर भी बनी. वह कल्चरल एक्टिविटी में भी हमेशा आगे रहती थी जिसमें कई बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस भी दिए. कॉलेज के बाद सर्विस सलेक्शन बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें भी शिवा ने टॉप किया. इसके बाद वर्ष 2020 में आर्मी ने चयन ही गया. उन्होंने जनवरी 2022 में चेन्नई ने ट्रेनिंग ली और फिर अब सियाचिन में पहली पोस्टिंग हुई जहां शिवा एक टीम की लीडर है. दुख की बात यह है कि पिता का वर्ष 2011 में निधन हो गया है जिसके बाद मां अंजली और खुद शिवा ने जिम्मेदारी संभाली. शिवा की बड़ी बहन है जो आरजेएस की तैयारी जर रही है.
ये भी पढ़ें:- 1.5 डिग्री पर पहुंचा दिल्ली का तापमान, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट; 34 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट