Rajasthan News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेशी दोरे पर हैं. यूरोपीय देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क और फिनलैंड के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. पीएम ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को पीतल धातु से बना एक पेड़ तोहफे दिया. ये पेड़ राजस्थान का बना हुआ है जिसे 'ट्री ऑफ लाइफ' कहते हैं. यह राजस्थान की पहचान मानी जाती है. यह हाथ से तैयार की जाती है. ये भारत की उत्कृष्ट शिल्प कौशल और समृद्ध परंपरा का एक नायाब उदाहरण है.
पेड़ की बनावट का अलग-अलग अर्थ
पीएम मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री को जो तोहफा दिया है उसकी बनावट अपने आप में खास है और इसके अलग-अलग अर्थ हैं. पेड़ की जड़ें पृथ्वी के साथ संबंध का प्रतिनिधित्व करती हैं. पत्ते और पक्षी जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं और मोमबत्ती स्टैंड प्रकाश का प्रतिनिधित्व करता है.
सना मरीन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के साथ व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. इसके साथ पीएम ने फिनलैंड की पीएम सना मरीन, डेनमार्क की राजकुमारी मैरी और डेनमार्क के प्रिंस फ्रेड्रिक से भी मुलाकात की. राजकुमारी मैरी को उन्होंने चांदी की बनी मीनाकारी पक्षी (वाराणसी की पहचान) और प्रिंस फ्रेड्रिक को छत्तीसगढ़ की ढोकरा नाव भेंट की.
Bharatpur: पड़ोसी को फंसाने के लिए बहू ने सास के साथ मिलकर कर दी बेटी की हत्या, खुले सनसनीखेज राज