Rajasthan Election: 'बेटा खुद कह रहा है पाप की सरकार रिपीट नहीं होगी', लाल डायरी का जिक्र करते हुए PM मोदी ने क्या कहा
Rajasthan Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने कहा कि जादूगर ने प्रदेश को खनन माफिया के हवाले कर दिया है. पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के माफिया राज के कारण संत विजय दास को खोना पड़ा.
PM Modi on Rajasthan Lal Diary: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने भरतपुर में जनता को संबोधित किया और अशोक गहलोत सरकार पर जम कर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने राज्य की सियासत में सबसे प्रसिद्ध मुद्दा 'लाल डायरी' का जिक्र किया और ये दावा किया कि सीएम गहलोत के बेटे खुद यह दावा कर रहे हैं कि इस बार पिता जी की सरकार रिपीट नहीं होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लाल डायरी में बेटा खुद कह रहा है कि पाप की सरकार रिपीट नहीं होगी.' वहीं, पीएम ने यह भी कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार माफिया का साथ देती है और जादूगर (सीएम गहलोत) ने प्रदेश को खनन माफिया के हवाले कर दिया है. पीएम ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के माफिया राज के कारण संत विजय दास को खोना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: भरतपुर में कांग्रेस का विजय रथ रोकेगी BJP, PM मोदी आज जनसभा को करेंगे संबोधित