राजस्थान बजट में CM गहलोत की चूक पर PM मोदी को याद आया पुराना किस्सा, बोले- मेरे एक मित्र ने भी किया था कुछ ऐसा
PM Modi in Rajasthan: PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के दौसा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीएम गहलोत पर व्यंग्य करते हुए अपना एक पुराना किस्सा सुनाया.
PM Modi on CM Ashok Gehlot Misreading Budget: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान में दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वे पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगे नजरआए. इस चुनावी राज्य में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बजट सत्र के दौरान पुराना बजट पढ़ने पर गहलोत पर कटाक्ष करते हुए अपना एक पुराना किस्सा सुनाया.
बजट में सीएम गहलोत की चूक से पीएम मोदी को याद आया एक किस्सा
पीएम मोदी ने बजट के दौरान हुई गलती पर किस्सा सुनाते हुए कहा कि जिस समय वह राजनीतिक में नहीं थे और केवल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का काम करते थे उन दिनों एक घटना हुई. वह संघ के किसी कार्यक्रम से लौटे थे और खाना नहीं खाए थे. तभी उनके एक मित्र ने कहा कि शादी का भोजन करने चलना है. वे दोनों शादी का कार्ड लिए जहां का पता लिखा था वहां चले गए.
एक साल पहले की शादी का था कार्ड
जिसके यहां शादी थी वह शख्स अपनी दुकान पर बैठकर कपड़ा सीने का काम कर रहा था. जब उनके मित्र ने उससे कहा कि आज तो तुम्हारे यहां शादी है तो दर्जी का काम करने वाले उस शख्स ने कहा कि यह शादी तो एक साल पहले थी. पता चला कि जो मित्र उनको लेकर के गए थे, वह शादी का कार्ड तो जरूर साथ में ले गए थे लेकिन वह शादी का कार्ड 1 साल पुिहले का था. जब कार्ड को देखा गया तो सही में उस पर डेट जो लिखा हुआ था वह 1 साल पहले का थ. इस तरह से दोनों आदमी को वहां से भूखे लौटना पड़ा.
विकास के लिए बीजेपी को लाने की अपील
यह व्यंग सीधे- सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बजट भाषण पर था जिसमें वह पिछले साल के बजट का पढ़ने लगे थे. प्रधानमंत्री ने सीधे हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का बजट सिर्फ दिखाने के लिए होता है और मुख्यमंत्री के द्वारा ऐसा इसलिए हुआ कि उन्होंने उस पर कोई काम नहीं किया था. उन्होंने कहा कि राजस्थान को विकास की जरूरत है विकास के लिए जनता को बीजेपी को सत्ता में लाना ही होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: CM अशोक गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, मंत्री गजेंद्र शेखावत के फोन टैपिंग से जुड़ा है मामला