एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएम मोदी ने रखी राजस्थान के ERCP प्रोजेक्ट की आधारशीला, दूर होगा 21 जिलों का जल संकट
Rajasthan ERCP Project: ईआरसीपी परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों तक पानी पहुंचाने की योजना है.. प्रधानमंत्री मोदी ने कोटा में नोनेरा एबरा बांध का उद्घाटन किया, जिससे 750 गांवों को लाभ होगा.
PM Modi Inaugurated ERCP Project Nonera Abra Dam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार के 1 साल पूरा होने पर इस ERCP प्रोजेक्ट के तहत बने प्रदेश के सबसे बड़े बांध नोनेरा एबरा डेम की सौगात प्रदेश को दी. ईआरसीपी ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट 21 जिलों तक पानी पहुंचाने के लिए तैयार किए गए है. प्रोजेक्ट के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है.
कालीसिंध नदी पर बने इस बांध से कोटा और बूंदी के 750 गांव लाभान्वित होंगे. जहां पेयजल की किल्लत तो दूर होगी ही और खेती के लिहाज से भी ये बांध किसानों के लिए वरदान साबित होने वाला है. कालीसिंध नदी पर बना है इस बात की ऊंचाई सतह से 26 मीटर है वहीं 226.65 मिलियन घन मीटर पानी इस बांध में इकट्ठा होगा 27 गेट इस बांध में दिए गए हैं 1026.32 करोड़ की लागत से इस बंद को तैयार किया गया है 13 अक्टूबर 2018 को हुई थी और 30 जून 2024 को इसका काम पूरा कर लिया गया है.
बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ईआरसीपी का सपना आज पूरा हो गया है. राजस्थान के 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए बनी इस परियोजना का आज प्रधानमंत्री जनता को सौगात दिए हैं. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परियोजना के तहत कोटा में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज का लोकार्पण किया साथ ही बारां जिले में पार्वती नदी पर बनने वाले महलपुर बैराज और कुल नदी पर बनने वाले रामगढ़ बैराज की आधारशिला रखा गया.
किसानों के चेहरे खिले
2 हजार 66 करोड़ की लागत से रामगढ़ और महलपुर बांध और नवनेरा बांध पर पंप हाउस का निर्माण किया जाना है. बारां जिले में बनने वाले इन बांधों से बारिश के समय अधिशेष पानी को नहरों के माध्यम से कालीसिंध और चंबल नदियों में ले जाया जाएगा. इस परियोजना के तहत राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के बीच समझौता के तहत जल वितरण किया जाएगा . बारां की नदियों पर बन रहे इन दोनों बांधो से जिले के किसान बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि बारां जिले के शाहाबाद किशनगंज क्षेत्र में सूखे पड़े जमीनों को सिंचाई का पानी एवं गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है.
कालीसिंध नदी पर बने इस बांध से कोटा और बूंदी के 750 गांव लाभान्वित होंगे. जहां पेयजल की किल्लत तो दूर होगी ही और खेती के लिहाज से भी ये बांध किसानों के लिए वरदान साबित होने वाला है. कालीसिंध नदी पर बना है इस बात की ऊंचाई सतह से 26 मीटर है वहीं 226.65 मिलियन घन मीटर पानी इस बांध में इकट्ठा होगा 27 गेट इस बांध में दिए गए हैं 1026.32 करोड़ की लागत से इस बंद को तैयार किया गया है 13 अक्टूबर 2018 को हुई थी और 30 जून 2024 को इसका काम पूरा कर लिया गया है.
दूर होगा 21 जिलों का जल संकट"कलश के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा पावन नदियों पार्वती, कालीसिंध एवं चंबल का पवित्र संगम का प्रतीकात्मक अनुष्ठान।"#एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 17, 2024
#हर_घर_खुशहाली pic.twitter.com/paBlfLNyyP
बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ईआरसीपी का सपना आज पूरा हो गया है. राजस्थान के 21 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए बनी इस परियोजना का आज प्रधानमंत्री जनता को सौगात दिए हैं. जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परियोजना के तहत कोटा में कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा बैराज का लोकार्पण किया साथ ही बारां जिले में पार्वती नदी पर बनने वाले महलपुर बैराज और कुल नदी पर बनने वाले रामगढ़ बैराज की आधारशिला रखा गया.
किसानों के चेहरे खिले
2 हजार 66 करोड़ की लागत से रामगढ़ और महलपुर बांध और नवनेरा बांध पर पंप हाउस का निर्माण किया जाना है. बारां जिले में बनने वाले इन बांधों से बारिश के समय अधिशेष पानी को नहरों के माध्यम से कालीसिंध और चंबल नदियों में ले जाया जाएगा. इस परियोजना के तहत राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के बीच समझौता के तहत जल वितरण किया जाएगा . बारां की नदियों पर बन रहे इन दोनों बांधो से जिले के किसान बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि बारां जिले के शाहाबाद किशनगंज क्षेत्र में सूखे पड़े जमीनों को सिंचाई का पानी एवं गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है.
जयपुर से मनीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: 'सचिन पायलट की फोटो कहां है?', राजस्थान कांग्रेस कमेटी की बैठक में डोटासरा से किसने पूछा ये सवाल
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion