Amrit Bharat Scheme News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अमृत भारत योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना और देश के लगभग 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के कार्य का शिलान्यास किया. सभी रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से सभी रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया. 


राजस्थान के डीग जिले के रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से किया. डीग जिला मुख्यालय पर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने डीग रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत होने वाले पुनर्विकास का शिलान्यास किया. 


कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सुना प्रधानमंत्री के उद्बोधन को 
डीग रेलवे स्टेशन पर हुये पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ,डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह और प्रशासन के अधिकारी, रेलवे अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना.


जानकारी के अनुसार डीग रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन का पुनर्विकास योजना के तहत 14.3 करोड़ रूपए के लागत से कार्य किये जाना प्रस्तावित है. डीग रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र के विकास के लिए निम्न कार्य जिसमे उद्घोषणा प्रणाली, वाइड एफओबी, डिजिटल प्लेटफॉर्म घड़ी, एफओबी लिफ्ट, हाई मास्ट टावर, बेंच, सीसीटीवी, प्लेटफार्म शेड, अग्रभाग सुधार आदि कराये जाना प्रस्तावित है. 


क्या बोले गृह राज्य मंत्री 
अमृत भारत योजना के अंतर्गत होने वाले रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम में मौजूद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद किया और डीग रेलवे स्टेशन को दिए गए पुनर्विकास निर्माण राशि के लिए आभार व्यक्त किया. गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा की आज देश और रेलवे के इतिहास में बहुत बड़ा काम किया गया है. साथ ही आमजन को रेल के विकास से यातायात में लाभ मिलेगा. 


क्या कहा स्थानीय विधायक ने 
रेलवे स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम में मौजूद डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल से भी अधिक समय से बिना किसी आराम के देश के प्रधान सेवक के रूप में अभूतपूर्व कार्य किया है और राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ाया है. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित रेलवे के अधिकारी डीग स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार, उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल वरिष्ट इंजीनियर भुवनेश सिंह सहित कई प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Jodhpur: आयकर विभाग की टीम ने जोधपुर में की छापेमारी, वराह इंफ्रा लिमिटेड के मालिक के कई ठिकानों पर रेड