पीएम नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर भेंट की. ये आठवां मौका होगा जब पीएम मोदी की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ये चादर सौंपी. इसकी तस्वीर पीएम मोदी ने ट्वीट किया.


पीएम मोदी ने तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, “ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाए जाने वाली चादर सौंपी.” बता दें कि इस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर 810वां उर्स मनाया जाएगा. अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है.






गौरतलब है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह पर हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादरपोशी करते हैं. देशभर के लोग वहां पहुंचकर अपनी-अपनी दुआएं मांगते हैं. राजनेता से लेकर अभिनेता और हर क्षेत्र से जुड़े लोग चादरपोशी करते हैं.


राहुल गांधी ने मंगलवार को भेजी चादर


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजमेर शरीफ़ दरगाह के 810वें उर्स के लिये मंगलवार को चादर भेजी. पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया, " अजमेर शरीफ़ दरगाह के 810वें उर्स के लिये राहुल गांधी जी ने अक़ीदतों भरी चादर रवाना की.


REET Exam Leak: रीट परीक्षा पेपर लीक मामला, उदयपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन शहरों में बारिश का अनुमान