PM Modi Rajasthan Visit: गहलोत-पायलट की 'अनबन' से लेकर संसद के नए भवन पर क्या बोले पीएम मोदी, 10 बड़ी बातें
PM Modi Ajmer Visit: पीएम मोदी ने कहा कि नए संसद भवन को कांग्रेस और इसके जैसे कुछ दलों ने इसे भी अपने स्वार्थ की भेंट चढ़ा दिया. कांग्रेस ने 60 हजार मजदूरों की मेहनत को लात मारी है.
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपना भाषण वीर तेजाजी, भगवान देवनारायण जी, डिग्गी कल्याण जी, देवधाम जोधपुरियां, मोड़ा गणेश जी, माता शाकंभरी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मीरा और विजय सिंह पथिक का जिक्र कर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी का एक अलग ही स्थान है. बीजेपी के नो साल देशसेवा के रहे है सुशासन के रहे हैं और गरीबो की बेहतरी के लिए रहे है.
1. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वन रैंक पैंशन के नाम पर हमारे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया. बीजेपी ने सैनिकों को एरियर भी दिया है. वन रैंक वन पेंशन की मदद से सैनिकों के परिवारों के पास 65 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं.
2.पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस ने अपने शासन में ऐसी व्यवस्था बनाई थी जो शासन को खाए जा रही थी. राजीव गांधी ने सार्वजनिक रूप से माना था कि कांग्रेस जब 100 पैसे भेजती है तो 85 पैसे ही पहुंचते थे. बीजेपी ने पिछले 9 सालों में जो विकास किया है वो इसलिए संभव हो पाया क्योंकि बीजेपी कांग्रेस के लूट के रास्तों को बंद कर रही है. रेलवे पर करीब 24 लाख करोड़ खर्च किए हैं.
3.अगर कांग्रेस की सरकार होती तो 24 लाख करोड़ में से 20 लाख करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिए जाते, न रोड बनती न 29 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीबों के खातों में जमा किए. इसमें से 24 लाख करोड़ रुपये बीच में ही लुट जाते. 22 हजार करोड़ रुपये पढ़ाई के लिए भेजे हैं अगर कांग्रेस होती तो इसमें से 19 हजार करोड़ रुपये बीच में ही लुट जाते."
4. अपनी योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पौने चार लाख करोड़ रुपये पानी के लिए खर्च किए. इसमें से सवा तीन लाख करोड़ रुपये बीच में ही रुक जाते. गरीब का सबसे बड़ा सपना होता है. कांग्रेस के समय गरीबों को जो घर मिलते थे, वो खंडहर मिल जाते थे. हमनें 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपये गरीबों के घर बनाने को दिए हैं. अगर कांग्रेस होती तो उसमें से दो लाख करोड़ रुपये बीच में ही लुट जाते.
5. पीएम ने कहा कि हमने मुद्रा 24 लाख करोड़ रुपये की मदद देश के युवाओं की है ये पैसा पूरा बैंक के खातों में गया है. हम ये राजस्थान में भी होते देख रहे हैं."
6.पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में मैंने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से पुष्कर और अजमेर दरगाह आने वालों को मदद मिली है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से राजस्थान के जिलों को लाभ मिला है.
7. इन सभी ने राजस्थान में रोजगार को बढ़ाने में मदद की. देश की सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है. ये देश के लोग हीं जिन्होंने कोविड के बाद भी दुनिया कह रही है ये सदी भारत की सदी है.
8. संसद भवन के उद्घाटन में न पहुंचने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा तीन दिन पहले ही देश को नया संसद मिला है. कांग्रेस और इसके जैसे कुछ दलों ने इसे भी अपने स्वार्थ की भेंट चढ़ा दिया. कांग्रेस ने 60 हजार मजदूरों की मेहनत को लात मारी है. इन्हें गुस्सा इसलिए है कि गरीब का बेटा इनके परिवारवाद पर सवाल क्यों कर रहा है.
9. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां आपने पांच साल पहले एक सरकार चुनी थी, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक आपस में ही लड़ने में ही बिजी है. राजस्थान में अपराध चरम पर है. यहां लोग अपने तीज त्योहार भी सही से नहीं मना पाते कि कब कहां दंगा हो जाए. यहां बेटियों को कांग्रेस को बेटियों की रक्षा और उनके हितों की परवाह नहीं है.
10. अपने भाषण के आखिर में पीएम मोदी ने जयपुर बम ब्लास्ट के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण करने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें
PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में बोले पीएम मोदी- बीजेपी के 9 साल गरीबों की बेहतरी और सुशासन के रहे