PM Modi Rajasthan Visit Highlights: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में PM मोदी बोले- 'मित्रों, ये तो अभी ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है'
Delhi Mumbai Expressway: राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं.
LIVE
Background
PM Modi in Dausa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. चुनावी राज्य में ये उनका दूसरा दौरा होगा. पीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे. 1,386 KM लंबे इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 3 घंटे में तय किया जा सकेगा. इसके साथ ही दिल्ली से मुंबई की दूरी 24 घंटे से 12 घंटे रह जाएगी. इसे मंगलवार यानी 14 फरवरी को यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.
ये एक्सप्रेस-वे भाजपा के 2024 के राजनीतिक सफर को भी मंजिल पर पहुंचाने का काम करेगा. क्योंकि यह एक्सप्रेस वे देश के 6 राज्यों से होकर गुजरेगा. उन राज्यों में लोकसभा की कुल 145 सीटें हैं. इनमें से दिल्ली में 7, हरियाणा में 10, राजस्थान 25, मध्य प्रदेश में 29, गुजरात में 26, महाराष्ट्र में 48 लोकसभा की सीटें हैं. ऐसे में भाजपा और प्रधानमंत्री की कोशिश होगी कि इस एक्सप्रेस-वे से सीधे तौर पर लाभान्वित होने वाले राज्यों में चुनाव के दौरान इसे भुनाया जाए. अगर ऐसा हुआ तो इन राज्यों में बीजेपी को भारी फायदा हो सकता है.
राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं. सूबे की सियासत में दौसा क्षेत्र पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है. अभी यहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दबदबा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी का यह दौरा वोट बटोरने की कवायद है. चुनाव से पहले मोदी यहां लगातार दौरे कर रहे हैं. पहले वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा में आदिवासियों के बीच गए. इसके बाद चंद रोज पहले मेवाड़ इलाके के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के बीच पहुंचे. अब वे ढूंढाड़ क्षेत्र के दौसा में मीणा समाज के बीच आ रहे हैं.
दौसा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही, 'ERCP लागू करो' की नारेबाजी की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल ने स्थिति काबू करने की कोशिश की.
'आज राजस्थान में डबल इंजन की सरकार के लिए उत्साह'
पीएम मोदी ने कहा कि दौसा की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है और ये उनके चेहरों पर दिख रहा है. वहीं, उन्होंने एस्प्रेसव-वे की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन का समापन किया.
राजस्थान बजट में सीएम गहलोत द्वारा हुई चूक की भी की चर्चा
पीएम मोदी ने कहा- 'अभी कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा चारों तरफ है.' सीएम गहलोत की बातों में न विजन है, न वजन है. केवल कागजों में घोषणाएं रहती है, जमीनी हकीकत कुछ और है.
'कांग्रेस के राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब हो रही है'
पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान में बीते कुछ समय में जिस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं, उसका संदेश एक ही है. यहां की संस्कृति परंपरा और गौरव को बचाना है तो राज्य में बीजेपी सरकार को वापस लाना ही होगा. कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है, ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है.'
सीमावर्ती गांव में विकास करने से डरती थी कांग्रेस सरकारें- PM Modi
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े राज्यों के लिए इसलिए काम नहीं करती थीं, क्योंकि वह डरती थीं. इसलिए डरती थीं कि सीमा पर रास्ते और सड़के बना देंगे तो दुश्मन उसी पर चलकर हमला करने आ जाएंगे, फिर क्या होगा? कांग्रेस हमेशा हमारे सैनिकों और शौर्य की बहादुरी को कम समझती थी. हमारी सेना को दुश्मनों को जवाब देना आता है. इसलिए बीजेपी सरकार सीमा के पास बने गांवों में विकास कार्यों में तेजी ला रही हैं.