PM Modi Rajasthan Visit Highlights: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में PM मोदी बोले- 'मित्रों, ये तो अभी ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है'

Delhi Mumbai Expressway: राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं.

ABP Live Last Updated: 12 Feb 2023 08:54 PM
दौसा में पीएम मोदी के कार्यक्रम में हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. साथ ही, 'ERCP लागू करो' की नारेबाजी की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल ने स्थिति काबू करने की कोशिश की. 

'आज राजस्थान में डबल इंजन की सरकार के लिए उत्साह'

पीएम मोदी ने कहा कि दौसा की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है और ये उनके चेहरों पर दिख रहा है. वहीं, उन्होंने एस्प्रेसव-वे की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन का समापन किया.

राजस्थान बजट में सीएम गहलोत द्वारा हुई चूक की भी की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा- 'अभी कुछ दिन पहले बजट सत्र के दौरान जो कुछ हुआ, उसकी चर्चा चारों तरफ है.' सीएम गहलोत की बातों में न विजन है, न वजन है. केवल कागजों में घोषणाएं रहती है, जमीनी हकीकत कुछ और है. 

'कांग्रेस के राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति हर दिन खराब हो रही है'

पीएम मोदी ने कहा, 'राजस्थान में बीते कुछ समय में जिस तरह की खबरें लगातार आ रही हैं, उसका संदेश एक ही है. यहां की संस्कृति परंपरा और गौरव को बचाना है तो राज्य में बीजेपी सरकार को वापस लाना ही होगा. कांग्रेस ने यहां क्या हाल बना दिया है, ये राजस्थान के लोगों से छिपा नहीं है.'

सीमावर्ती गांव में विकास करने से डरती थी कांग्रेस सरकारें- PM Modi

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े राज्यों के लिए इसलिए काम नहीं करती थीं, क्योंकि वह डरती थीं. इसलिए डरती थीं कि सीमा पर रास्ते और सड़के बना देंगे तो दुश्मन उसी पर चलकर हमला करने आ जाएंगे, फिर क्या होगा? कांग्रेस हमेशा हमारे सैनिकों और शौर्य की बहादुरी को कम समझती थी. हमारी सेना को दुश्मनों को जवाब देना आता है. इसलिए बीजेपी सरकार सीमा के पास बने गांवों में विकास कार्यों में तेजी ला रही हैं.

'मोटा अनाज' का किया गया नया नामकरण- PM मोदी

जब मैं दौसा आता हूं, तो एक बात याद आती है आपकी मेहमान नवाजी. मुझे यहां के बाजरे की रोटी का स्वाद हमेशा याद रहता है. हमारे देश में बाजरा जैसे अन्न को मोटा अनाज कहकर के निम्न भाव से देखा जाता था. अब जिसे 'मोटा अनाज' कहा जाता था, उसे नई पहचान दी है. अब मोटा अनाज के उत्पादों को नया नाम दिया गया है. अब इसे 'श्री अन्न' से जाना जाएगा. मोटा अनाज पैदा करने वाले किसानों को दुनिया भर में पहुंचाने का मौका मिलेगा. 

'विकास से वंचित रहने वाले वर्गों पर दिया गया ध्यान'

राजस्थान सरकार में महंदीपुर बालाजी और धौलपुर का विकास किया. आसपास का विकास भी बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में है. पिछले 9 साल में उन वर्गों पर भी ध्यान दिया, जो विकास से वंचित थे. गरीब हों, पिछड़े हों, चाहे रेहड़ी-पटरी वाले हों, हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा और नौकरी में आरक्षण दिया गया है. 

अच्छा इंफ्रास्ट्रक्टर कारोबार को बल देता है

ये युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार का बड़ा माध्यम. दिल्ली से दौसा के बीच दूरी कम होने से इस पूरे क्षेत्र में फल-सब्जी उगाने वाले छोटे किसानों को बहुत मदद मिली होगी. उनके लिए दिल्ली जैसा बड़ा बाजार नजदीक आ गया है. अब राजस्थान में टूरिस्ट बढ़ेंगे, तो ट्रांसपोर्ट सेक्टर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. 

'राजस्थान में उद्योग लगाना होगा और आसान'

राजस्थान के विकास को गति मिलेगी और यहां की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. नई रेल लाइनों के निर्माण पर भी काम शुरू हो चुका है. इन रेल लाइनों की मांग 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है, जो बीजेपी सरकार ने ही पूरी की है. 

यहां देखें पीएम मोदी का लाइव भाषण

'राजस्थान बीमारू राज्य नहीं'- PM Modi

राजस्थान को कुछ लोगों को 'बीमारू' राज्य कहकर चिढ़ाया है, लेकिन बीजेपी राजस्थान को विकसित भारत का सबसे बड़ा राज्य बना रही है. राजस्थान दिल्ली-मुंबई से कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे राजस्थान ताकतवर बनेगा. 

'गांव-गरीब मध्यम वर्ग की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे अधिक बल दिया जा रहा'

पहले की सरकारें रेल-रोड बनाने में जितना खर्च करती थी, उससे कई गुना ज्यादा खर्च बीजेपी सरकार कर रही है. रेल-रोड पर लाखों के इस खर्च का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को भी हो रहा है. 

दौसा, राजस्थान की जनता को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली जैसे बड़े बाजार तक दूध-फल, सब्जी औऱ बाकी उत्पाद पहुंचाना किसान भाई-बहनों के लिए बहुत आसान हो जाएगा. प्रगति के इस आधुनिक पथ की बहुत-बहुत बधाई.

147 किलोमीटर लंबा है पहला खंड

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला खंड 8 लेन का है, जो 147 किलोमीटर लंबा है और 12,173 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

विकास की रफ्तार और पर्यावर्ण की सुरक्षा साथ-साथ

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए हर साल 32 करोड़ लीटर फ्यूल की बचत होगी. इसके अलावा, कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन में 85 करोड़ किलो की कमी आएगी. इतना ही नहीं, CO2 में ये कमी 4 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है. वहीं, एक्सप्रेस वे के किनारे पर 40 लाख से ज्यादा पेड़ और झाड़ियां लगाए जाएंगे.

'राजस्थान और भी ज्यादा आकर्षक होने जा रहा है'

PM मोदी ने कहा- देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है. अब Delhi-Mumbai Expressway से  इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा 


 

यहां देखें पीएम मोदी का लाइव भाषण

एक्सप्रेस-वे के इर्द-गिर्द हाट बनाए जा रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे से हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के लोगों को बहुत लाभ होगा. इसके अलावा, देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान का आकर्षक और बढ़ जाएगा. एक परियोजना के तहत जयपुर से एक्सप्रेस-वे की डायरेक्ट कनेक्टिविटी रहेगी. इससे जयपुर से दिल्ली तक का सफर और भी कम समय में तय किया जा सकेगा.

पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्र को समर्पित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का पहला चरण

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाया गया निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है. राजस्थान में भी हाईवे के लिए बीते सालों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक दिए गए हैं. इस साल के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10  लाख करोड़ रुपये का एलान किया है. इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान और यहां के परिवारों को होने वाला है. 

PM मोदी ने किया पनियाला-अलवर-बड़ोदामेव इंटरचेंज का शिलान्यास

पनियाला-अलवर-बड़ोदामेव इंटरचेंज एक्सप्रेस-वे की लंबाई 89 किलोमीटर है और इसकी लागत 3775 करोड़ रुपये है. ये एनएच- 148बी कहलाएगा. 

'राजस्थान में काफी काम हुआ, इसके लिए PM मोदी को धन्यवाद'- अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि राजस्थान के अंदर काफी काम हुआ है. पीएम का एक राज्य के अंदर कम समय में दूसरा दौरा हो जाए, ये सौभाग्य की बात है. 

एक्सप्रेस-वे उद्घाटन कार्यक्रम में CM गहलोत वर्चुअली जुड़े

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया और कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड सहित 4-एनएच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पहुंच गए हैं. कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. 

एक्सीडेंट होने पर सेंसर खुद अलर्ट काल

कंट्रोल रूम में तैनात एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट या इमरजेंसी की स्थिति में अलर्ट सेंसर खुद एक्टिव हो जाएगा और कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजेगा. यात्री कॉल न कर पाए तो भी एक्सीडेंट्स में 10 मिनट के अंदर एंबुलेंस पहुंच जाएगी.

हर 1 KM पर लगे हैं कैमरे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हर 1 किलोमीटर की दूरी से सिक्योरिटी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा, हर 50 KM पर रेस्ट रूम और मैकेनिक की सुविधा भी की गई है.

कंट्रोल सेंटर का जायजा लेने पहुंचे नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को गुरुग्राम के सोहना में बने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे कंट्रोल सेंटर का इंस्पेक्शन करने पहुंचे. जनरल वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे और कंट्रोल रूम के बारे में एक डेमो के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त की.

2 बजे प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली से प्लेन में सवार होकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद वे हेलीकॉप्टर में बैठकर दौसा जाएंगे.

3 बजे तक पीएम मोदी पहुंचेंगे दौसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के अनुसार, वे 3 बजे तक राजस्थान के दौसा पहुंच जाएंगे. इसके बाद वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

रात 12 बजे से तैयारियों मे जुटे हैं राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा के धनावढ़ में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको सफल बनाने के लिए बीजेपी के कई नेता अपनी पूरी ताकत के साथ डटे हुए हैं. पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया (Dr Satish Poonia) शनिवार देर रात का कार्यक्रम स्थल पर जमे हुए हैं. 

बैकग्राउंड

PM Modi in Dausa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. चुनावी राज्य में ये उनका दूसरा दौरा होगा. पीएम मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे. 1,386 KM लंबे इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर मात्र 3 घंटे में तय किया जा सकेगा. इसके साथ ही दिल्ली से मुंबई की दूरी 24 घंटे से 12 घंटे रह जाएगी.   इसे मंगलवार यानी 14 फरवरी को यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा.


ये एक्सप्रेस-वे भाजपा के 2024 के राजनीतिक सफर को भी मंजिल पर पहुंचाने का काम करेगा. क्योंकि यह एक्सप्रेस वे देश के 6 राज्यों से होकर गुजरेगा. उन राज्यों में लोकसभा की कुल 145 सीटें हैं. इनमें से दिल्ली में 7, हरियाणा में 10, राजस्थान 25, मध्य प्रदेश में 29, गुजरात में 26, महाराष्ट्र में 48 लोकसभा की सीटें हैं. ऐसे में भाजपा और प्रधानमंत्री की कोशिश होगी कि इस एक्सप्रेस-वे से सीधे तौर पर लाभान्वित होने वाले राज्यों में चुनाव के दौरान इसे भुनाया जाए. अगर ऐसा हुआ तो इन राज्यों में बीजेपी को भारी फायदा हो सकता है. 


राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के मीणा बाहुल्य इलाके में दौरे को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चाएं हैं. सूबे की सियासत में दौसा क्षेत्र पायलट परिवार का गढ़ कहा जाता है. अभी यहां कांग्रेस नेता सचिन पायलट का दबदबा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मोदी का यह दौरा वोट बटोरने की कवायद है. चुनाव से पहले मोदी यहां लगातार दौरे कर रहे हैं. पहले वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा में आदिवासियों के बीच गए. इसके बाद चंद रोज पहले मेवाड़ इलाके के भीलवाड़ा में गुर्जर समाज के बीच पहुंचे. अब वे ढूंढाड़ क्षेत्र के दौसा में मीणा समाज के बीच आ रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.