PM Modi News: पीएम नरेन्द्र मोदी राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके लिए आज केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दौरा किया है. वहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है. पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवां ने बताया कि सीकर में पीएम (pm narendra modi) की जनसभा की पूरी तैयारी हो रही है. जहां देश भर के किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि (kisan samman nidhi) भेजी जाएगी.
इस जन सभा में कुल 3 लाख लोगों के आने की व्यवस्था की जा रही है. 27 जुलाई के दिन के पीछे कोई ख़ास वजह नहीं है. सीकर जिला स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होगा जहां पर किसान बड़ी संख्या में जुटेंगे. हालांकि, राजस्थान बीजेपी कार्यालय अभी इस डेट पर कोई हामी नहीं भर रहा है. वहां पर कोई अधिकृत रूप से कोई जवाब नहीं दिया गया है.
शेखावाटी के बहाने किसानों पर नजर
पीएम नरेंद्र मोदी की इस जनसभा के द्वारा राजस्थान और हरियाणा के किसानों को साधने का प्रयास किया जायेगा. क्योंकि, यहां से किसानों के साथ ही साथ कई निशाने साधे जाएंगे. सीकर में पिछली बार बीजेपी का खाता नहीं खुला था.
सीकर की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से गोविंद सिंह डोटासरा विधायक हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर डोटासरा ने बीजेपी पर खूब हमला बोला है. इस जिले में बीजेपी इसलिए तैयारी अधिक मजबूती से कर रही है कि क्योंकि यहां पर बीजेपी के लिए चुनौती बड़ी है. प्रदेश को साधने के लिए योजना बनाई जाएगी.
वर्ष 2023 में सीकर में पीएम की पहली जनसभा
वर्ष 2023 में सीकर में पीएम की पहली जनसभा है. यहां पर राजस्थान बीजेपी के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. मगर किसान झुंझुनू और सीकर जिले के ही यहां पर रहेंगे. इसमें नागौर की दो विधान सभा के किसानों को फोकस किया गया है. नागौर जिले की दो विधान सभा सीटें डीडवाना और नावां विधान सभा के लोगों को यहां पर लाया जाएगा.
स्थल का निरीक्षण हुआ
पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिराम रणवां ट्वीट किया है कि वीरों की धरती शेखावाटी सीकर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिनांक 27 जुलाई 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हेलीपैड व सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ बीजेपी जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: Bharatpur: पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश, लकड़ी से काटा गला, अस्पताल में भर्ती