PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में जल्द चुनाव की तारीख घोषित की जाने वाली है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. अंतिम समय में लोकार्पण, शिलान्यास और लगातार दौरे किए जा रहे हैं. ऐसे में सोमवार (2 अक्टूबर) को चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आने वाले हैं. यहां वह सभा को संबोधित करेंगे और सांवलिया जी के दर्शन भी करेंगे.
इसको लेकर एक दिन पहले ही बीजेपी और राज्य प्रशासन ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर ली है. बीजेपी ने भीड़ जुटाने और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवथा के लिहाज से तैयारी की है. इस सभा से पीएम मोदी किसे साधेंगे और क्या कहते हैं सियासी समीकरण, यहां जानिए.
दर्शन के बाद ओपन जिप्सी से जाएंगे सभा स्थल
सियासी समीकरण जानने से पहले जानते हैं पीएम मोदी के इस दौरे के बारे में. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़ जिले में चौथी बार आ रहे हैं. दूसरी बार तो पीएम रहते हुए उनकी यात्रा है. वहीं सांवलिया जी में गुजरात के सीएम थे तब आए थे. अब आजादी के बाद पहली बार कोई पीएम सांवलियाजी में आ रहे हैं. बताए गए समय के अनुसार पीएम मोदी 10.40 बजे सांवलिया जी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में बनाए अस्थाई हेलीपेड पर उतरेंगे. यहां से मंदिर में जाएंगे, जहां पुजारी और मंडल अध्यक्ष और सीईओ उपस्थिति होंगे. पीएम वहां दर्शन करेंगे. इसके बाद खुली जिप्सी में पांडाल में प्रवेश करेंगे और परियोजनाओं का लोकर्पण शिलान्यास करेंगे.
6 जिलों की 26 विधानसभा से आएंगे कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा में मेवाड़ और वागड़ के 6 जिलों की 26 विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता आएंगे. इसके लिए कई बसें भी लगाई गई हैं. पार्टी जयपुर की तरफ ही इस सभा को भी सफल बनाने में जुटी हुई थी. यहीं राजस्थान की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली मेवाड़ वागड़ की 28 सीटों पर नजर रहेगी. इन सीटों पर बीजेपी पहले ही बढ़त पर है.
28 में से 15 सीटों पर बीजेपी है. पार्टी इन सीटों को और बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कारण पीएम मोदी इससे पहले वागड़ में सभा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि अब यहां सभा कर 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: प्रतापगढ़ वीडियो केस की पीड़िता को गहलोत सरकार देगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले