PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में बोले पीएम मोदी- बीजेपी के 9 साल गरीबों की बेहतरी और सुशासन के रहे
PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ महीने में छठी बार राजस्थान के दौरे पर हैं. इससे पहले हाल ही में पीएम सिरोही के आबूरोड आए थे.
![PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में बोले पीएम मोदी- बीजेपी के 9 साल गरीबों की बेहतरी और सुशासन के रहे PM Modi Rajasthan Visiting Brahma Temple Pushkar will Hold Public Meeting Ajmer PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर में बोले पीएम मोदी- बीजेपी के 9 साल गरीबों की बेहतरी और सुशासन के रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/c420d1d4d33e8bc9364ae8ab7ad9260f1685533170583210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Rajasthan Visit: बीजेपी सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं यहां से पीएम मोदी पुष्कर पहुंचे जहां उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए. वहीं अब पीएम मोदी अजमेर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपना भाषण वीर तेजाजी, भगवान देवनारायण जी, डिग्गी कल्याण जी, देवधाम जोधपुरियां, मोड़ा गणेश जी, माता शाकंभरी, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मीरा और विजय सिंह पथिक का जिक्र कर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में ब्रह्मा जी का एक अलग ही स्थान है. बीजेपी के नो साल देशसेवा के रहे है सुशासन के रहे हैं और गरीबो की बेहतरी के लिए रहे है.
#WATCH | PM Modi offers prayers at Brahma temple in Rajasthan's Pushkar pic.twitter.com/zG3FVQjwmA
— ANI (@ANI) May 31, 2023
कांग्रेस पर बोला हमला
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वन रैंक पैंशन के नाम पर हमारे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया. बीजेपी ने सैनिकों को एरियर भी दिया है. वन रैंक वन पेंशन की मदद से सैनिकों के परिवारों के पास 65 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में मैंने दिल्ली-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन से पुष्कर और अजमेर दरगाह आने वालों को मदद मिली है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से राजस्थान के जिलों को लाभ मिला है. इन सभी ने राजस्थान में रोजगार को बढ़ाने में मदद की. देश की सफलता के पीछे भारत के लोगों की मेहनत है. ये देश के लोग हीं जिन्होंने कोविड के बाद भी दुनिया कह रही है ये सदी भारत की सदी है.
संसद भवन के उद्घाटन में न पहुंचने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा तीन दिन पहले ही देश को नया संसद मिला है. कांग्रेस और इसके जैसे कुछ दलों ने इसे भी अपने स्वार्थ की भेंट चढ़ा दिया. कांग्रेस ने 60 हजार मजदूरों की मेहनत को लात मारी है. इन्हें गुस्सा इसलिए है कि गरीब का बेटा इनके परिवारवाद पर सवाल क्यों कर रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)