Sachin Pilot Reaction on PM Modi Rajyasabha speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राज्यसभा (Rajyasabha) में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन के दौरान 50 राज्य सरकारों को बर्खास्त किया. कांग्रेस आलाकमान के काम करने के 3 तरीके हैं- बदनाम करना, अस्थिर करना और फिर खारिज करना. उन्होंने इन सिद्धांतों के साथ काम किया है.'' पीएम मोदी ने पूछा कि पिछले 6-7 दशकों में फारूक अब्दुल्ला, चौधरी देवी लाल, चौधरी चरण सिंह, सरदार बादल सिंह की सरकारों को किसने परेशान किया? सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने भारत के इतिहास में सरकारों को अस्थिर करने के लिए किस तरह की चाल चली है.


गोवा के साथ कांग्रेस ने जुल्म किया
पीएम मोदी ने गोवा का उदाहरण देते हुए भी कांग्रेस को घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि, सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर गोवा के लिए रणनीति बनाई गई होती तो भारत की आजादी के 15 साल तक गोवा (Goa) को गुलामी की जंजीरों में ना रहना पड़ता. नेहरू अपनी छवि को लेकर चिंतित थे और गोवा में जब सत्याग्रहियों पर गोलियां चल रही थी, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं सेना नहीं भेजूंगा. गोवा के साथ कांग्रेस ने ये जुल्म किया. 






पीएम को तथ्य प्रस्तुत करना चाहिए था 
पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि, ''प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए तथ्य प्रस्तुत करना चाहिए था और विकास परियोजनाओं के बारे में बात करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने वास्तविकता से कोसों दूर अपने राजनीतिक भाषण से हमला किया. नेहरू जी पर उनकी टिप्पणी अशोभनीय थी. मुझे नहीं लगता कि जनता कोरोना को लेकर कही गई उनकी बातों को स्वीकार करती है.'' 






कोरोना से बड़ा संकट नहीं देखा 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 100 साल में मानव जाति ने कोरोना महामारी से बड़ा संकट नहीं देखा है. अभी भी ये संकट आफत लेकर आता रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया जूझ रही है. आज कोरोना पर काबू पाने का अचीवमेंट 130 दशों का है. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के काम की सराहना हो रही है.


ये भी पढ़ें:


'बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है कांग्रेस', सतीश पूनिया के इस बयान पर राजस्थान में मचा है सियासी बवाल


Ajmer Dargah Dewan ने कही बड़ी बात, बोले- हिजाब मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक और धार्मिक अधिकार