Banswara Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान का वागड़ यानी बांसवाड़ा लोकसभा सीट सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. यहां की सियासत हालिया दिनों में कई वजहों से चर्चा में रही. इसमें से दो बड़ी वजह हैं, पहली यह कि वागड़ में कांग्रेस के मजबूत सियासी चेहरों में एक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया, वह वर्तमान बांसवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी भी हैं.


दूसरी वजह यह है कि बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दे रही है. इसके बावजूद, कांग्रेस के टिकट अरविंद डामोर हैं. कांग्रेस आलाकमान ने अरविंद डामोर से अपना नाम वापस लेने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद कांग्रेस नेता गठबंधन के तहत भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत का समर्थन कर रहे हैं.


बांसवाड़ा में BAP बनाम बीजेपी
इस सीट पर बीजेपी और आदिवासी पार्टी में सीधी टक्कर मानी जा रही है. बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्याशी महेंद्र जीत सिंह मालवीय के समर्थन में बड़ी सभा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण आदिवासियों पर ही टिका रहा. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की वागड़ में स्थिति खराब होने का दावा करते हुए निशाना साधा.


कांग्रेस और BAP पर पीएम मोदी का तंज
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई कि वह घर-घर जाकर कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत दो. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में शाही परिवार खुद को वोट नहीं दे पाएगा. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं. दूसरी तरफ वागड़ में कांग्रेस नेता भारत आदिवासी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.


बांसवाड़ा में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत हैं, जो दो बार लगातार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और पार्टी का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया. वोट शेयर के मामले में बीजेपी तीसरे नंबर पर खिसक गई. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत आदिवासी पार्टी को घेरा. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आदिवासी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि यहां के लोग वोट मांगने के लिए निकले हैं. उनसे पूछो इतना बड़ा देश किसके हाथ में देंगे, एक नाम तो बता दें. इनका नाम और पहचान नहीं है, न ही रिकॉर्ड का अता पता है. आप अपने सपनों को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं क्या?


BAP आदिवासी वोटर्स को साधने में जुटी
भारत आदिवासी पार्टी पूरी तरह से वागड़ क्षेत्र के आदिवासी वोट बैंक को एकजुट करने में लगी हुई है. इस सीट पर आदिवासी वोट बैंक निर्णायक भूमिका में है. विधानसभा चुनाव में बाप इसी वोट बैंक को साधने में कामयाब रही और उसके 3 प्रत्याशी जीतकर विधायक बने. इस चुनाव में वह 4 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही. बीते कुछ चुनाव में आदिवासी पार्टी का वोट बैंक बढ़ा है. 


'वागड़ के लिए मैं घर का ही हूं'
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए अपनी सरकार के काम की तारफी की. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में रहते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर को करीब से देखा है. वागड़ के लिए तो मैं घर का ही हूं. 


पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सड़क रेल सहित अन्य कनेक्टिविटी से दूर रखा, अब यह ट्रेन चल रही है. अटल बिहार वाजपेयी के समय आदिवासियों के लिए मंत्रालय बना. देश की पहली नागरिक भी राष्ट्रपति आदिवासी समाज से है. 


'ढोल बजाते हुए नाचते-गाते जाएं वोट देने'- पीएम मोदी
राजस्थान सहित पूरे देश में कई जगहों पर वोटिंग प्रतिशत कम रहा. अगले चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने सलाह दी कि मतदान के लिए ढोल बजाते हुए नाचते गाते जाएं. इससे उत्सव जैसा माहौल बनेगा. कोई भी बुजुर्ग घर में नहीं रहना चाहिए.


ये भी पढ़ें: नशेड़ी बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, सुबह से शाम तक बैठा रहा शव के पास