PM Modi In Rajasthan: राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होंगे. जिसकी तैयारी तेजी से हो रही है. ऐसे में वहां पर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. उनके आने से पहले बीजेपी के नेताओं ने पीले चावल बांटे हैं. वरिष्ठ बीजेपी नेता और देवली से बीजेपी के प्रत्याशी रहे विजय बैंसला ने लगभग 10 किलो से अधिक पीले चावल बांटकर लोगों को पीएम की जनसभा में आने का निमंत्रण दिया है. 


इसके साथ ही जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने बड़ी संख्या में लोगों को पीले चावल दिए हैं. इस चावल के माध्यम से पीएम के आने का संदेश लोगों को दिया गया है. पीएम की इससभा का बड़ा महत्व है. क्योंकि, यहां पर कांग्रेस ने अपना गढ़ बना लिया है. इसलिए इस सीट पर पीएम के दौरे से बीजेपी को लाभ मिल सकता है. 





पीले चावल बांटें और दिखा उत्साह 
बीजेपी नेता विजय बैंसला ने बताया कि यह पीएम के आने का उत्साह है. यहां पर हर कोई पीएम की रैली में जाना चाह रहा है. उन्होने कहा कि, ' जो राम को लाये हैं, हम उनकी रैली में जायेंगे' ऐसे स्लोगन लोग खुद बना रहे हैं. पीएम की सभा में बड़ी संख्या में लोगों को आना है. पीले चावल बांटकर उन सभी को संदेश दे दिया गया है. वही, जयपुर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने भी ट्वीट किया है कि ' घाट घाट का पानी पीकर ज्ञान लिया, अनुभव लिया, राष्ट्र हित के पीले चावल बांट, कमल चुनने का संकल्प लिया '. सौम्या ने शहर में जगह-जगह दुकानों और लोगों के घरों पर जाकर पीले चावल दिए हैं. उनके साथ महिलाओं की एक बड़ी टोली भी देखी गई है. 





क्या है पार्टी की तैयारी ? 
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह 8.30 बजे टोंक जिले के उनियारा क्षेत्र में विशाल जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने की जनता से अपील करेंगे. टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: मेवाड़ की 3 लोकसभा सीटों पर बढ़ेगी टेंशन? बीजेपी से राजपूत करणी सेना ने जताई नाराजगी