PM Modi Roadshow Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो, देखने लिए उमड़ी लोगों की भीड़

PM Modi Jaipur Roadshow Highlights: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को राजस्थान का दौरा किया. जयपुर में पीएम मोदी ने रोड शो भी किया.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Nov 2023 08:46 PM
जयपुर में खुली जीप में पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजस्थान के जयपुर में रोड शो के लिए उमड़ी भीड़ ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी जब खुली जीप में निकले तो लोगों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया.मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ खुले वाहन में रोड शो किया. सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया और मोदी ने हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया.सोमवार का यह रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ और गोकुल सर्किल पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे रास्ते हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.जूनागढ़, सार्दुल सिंह सर्कल और सिटी पैलेस होटल जैसे क्षेत्रों से होते हुए रोड शो दो विधानसभा क्षेत्रों बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम से होकर गुजरा.


 





केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- 'इस रोड शो के कारण नतीजों पर बड़ा असर होगा'

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "इस रोड शो के कारण नतीजों पर बड़ा असर होगा और परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, मुझे पूरा विश्वास है कि जयपुर की समस्त जनता इसमें भाग लेगी..."


 





जयपुर के इन इलाकों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को जयपुर में रोड शो के दौरान हवाई अड्डे से सांगानेरी गेट पहुंचे और जयपुर के चारदीवारी वाले इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रोड शो शुरू किया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गयी है. उनका रोड शो सांगानेर गेट पर समाप्त होने से पहले बापू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार से होकर गुजरेगा.

पीएम मोदी दोनों हाथों से लोगों का अभिवादन करते दिखे

पीएम मोदी मुस्कुराते हुए दोनों हाथों से लोगों का अभिवादन करते दिखे. रोड शो के दौरान लोग पीएम मोदी पर फूल बरसाते नजर आए.


 





राजस्थान में चुनावी रैली में सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला

पीएम मोदी राजस्थान में चुनाव को ध्यान में रखकर कई चुनावी रैलियां कर चुके है. पीएम मोदी सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार पर हमलावर दिखे. पीएम मोदी ने दावा किया है कि राज्य में बीजेपी का सरकार बनने वाली है.


 





जयपुर में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए दिखी लोगों की भीड़

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते दिखे.


 


 

बैकग्राउंड

PM Modi Jaipur Roadshow Highlights: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोड शो किया. आज राजस्थान दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने मंगलवार को यहां चुनावी रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान वे राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमलावर नजर आए. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पिछ्ले वर्ष नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या?... यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया... ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी मुख्यमंत्री के आवास पर दावत करते हैं. जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वो कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?"


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है, लेकिन जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं तब तक यह संकल्प पूरा होना मुश्किल है.कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोटा शिक्षा की भी नगरी है. युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी है. देश भर से युवा यहां पढ़ने आते हैं. कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है. कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है. ऐसी कोई परीक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं जो कांग्रेस ने बेचा नहीं. कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया है इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं परीक्षा के पेपर लूट कर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वे लॉकअप में जाएगा."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.