PM Modi Oath Ceremony: तीसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह मिलने पर गजेंद्र सिंह शेखावत हुए भावुक, जानिए क्या कहा?
Union Minister from Rajasthan Quota: जोधपुर लोकसभा सीट से जीत का परचम लहराने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार मंत्री बनेंगे. उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
PM Modi Swearing-In Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहे हैं. मोदी कैबिनेट में राजस्थान की भी नुमाइंदगी होने वाली है. तीसरी बार गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनाया जा रहा है.
उन्होंने जोधपुर लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार जीत का परचम लहराया है. तीन बार के सांसद को अब मोदी कैबिनेट में एक बार फिर मंत्री पद मिलने वाला है. गजेंद्र सिंह शेखावत प्रधानमंत्री आवास पर रविवार की सुबह टी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने मंत्री बनाये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया.
मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीसरी बार कैबिनेट में शामिल कर देश सेवा का मौका दिया है. उन्होंने कहा, "देश को विकसित बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प और चुनावी वादों को पूरा किया जायेगा." उन्होंने जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया. शेखावत ने विजयी बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों का भी आभार प्रकट किया.
#WATCH दिल्ली: जोधपुर से भाजपा सांसद गजेंद्र शेखावत ने कहा, "जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने जिस प्रकार से आशीर्वाद देकर तीसरी बार अपने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधी चुनकर भेजा है... देश की सरकार और उनकी टीम में काम करने का जो मुझे अवसर मिला है मैं उसका धन्यवाद करता हूं।" pic.twitter.com/hWLtWO9kTG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
तीसरी बार गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी कैबिनेट में जगह
बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियाडा को हराकर तीसरी बार संसद पहुंचे हैं. केंद्र की मोदी सरकार में उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर भरोसा जताया था. उन्होंने दूसरी बार जीत दर्ज कर लोकसभा में जोधपुर का प्रतिनिधित्व किया. जोधपुर सीट पर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर शेखावत केंद्र में मंत्री बने. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी कटोच को रिकॉर्ड मतों के अंतर से शिकस्त दी थी.
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में SOG का एक्शन, जोधपुर से ट्रेनी महिला SI को पकड़ा