PM Modi Swearing In Ceremony: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राजस्थान से पांच सांसदों को जगह दी गई है. इन सभी के माध्यम से जातीय समीकरण को साधने की पूरी कहानी लिखी गई है. राजस्थान में इस बार बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली हैं.


इसलिए इस मंत्रिमंडल के माध्यम से एक बड़ा संदेश दिया गया है. जहां, गजेंद्र सिंह शेखावत को कैबिनेट, भूपेंद्र यादव को कैबिनेट, अर्जुन राम मेघवाल को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और भागीरथ चौधरी को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. वहीं, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले अश्विनी वैष्णव ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें, अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं. 


पिछली बार भी इसी तरह का जातीय समीकरण साधा गया था. क्योंकि इस बार जाट नेता और राज्यमंत्री रहे कैलाश चौधरी चुनाव हार गए हैं. राजस्थान में बीजेपी की तरफ से सिर्फ एक ही जाट भागीरथ चौधरी को चुनाव में जीत मिली है. शेखावटी और नागौर से सभी जाट प्रत्याशी चुनाव हार जाने के बाद जाट वोटर्स के लिए एक बड़ा संदेश भागीरथ के माध्यम से दिया गया है.


मारवाड़ और क्षत्रियों को संदेश
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. मारवाड़ में क्षत्रिय वोटर्स को बड़ा संदेश दिया गया है. वर्ष 2019 में भी गजेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी.


राजस्थान में बीजेपी के तीनों क्षत्रिय प्रत्याशियों को जीत मिली है. महिमा सिंह को राजसमंद, राव राजेंद्र सिंह को जयपुर ग्रामीण और गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर से जीत मिली है. इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. उसके बाद क्षत्रिय नेताओं में एक नाराजगी लोकसभा चुनाव में देखी गई. जिसका असर भी कुछ सीटों पर पड़ा भी है. इसलिए गजेंद्र सिंह शेखावत के जरिये एक बड़ा संदेश दिया गया है.


एससी वोटर्स पर पूरा फोकस


अर्जुन राम मेघवाल को इस बार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ दिलाई गई है. इनके जरिये बीकानेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में इसका असर पड़े पूरा फोकस किया गया है. राजस्थान में बीकानेर को छोड़कर बीजेपी सभी सुरक्षित सीटें हार गई है. धौलपुर-करौली, गंगानगर जैसी सीटें बीजेपी थोड़े मार्जिन से हार गई है. इसलिए प्रदेश में एससी वोटर्स के लिए एक बड़ा संदेश देने की तैयारी है.


पूर्वी राजस्थान में बड़ा संदेश


अलवर से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले भूपेंद्र यादव को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. पूर्वी राजस्थान की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी की हार हुई है. सिर्फ अलवर ही बच पाई है. इसलिए पूरी राजस्थान में यादव और अन्य ओबीसी वोटर्स पर अपनी पकड़ बनाने के लिए भूपेंद्र को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है. 


यह भी पढ़ें: Watch: रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव हारने पर दोस्त ने कराया मुंडन, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- 'राजपूत ने राजपूत के लिए...'